scorecardresearch
 

मैच फिट होने के लिए अधिक समय की जरूरत: इशांत

टखने की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अगले महीने होने वाले भारत के श्रीलंका के वनडे दौरे की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है.

Advertisement
X
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

टखने की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अगले महीने होने वाले भारत के श्रीलंका के वनडे दौरे की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है.

Advertisement

इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजी और हल्की ट्रेनिंग शुरू कर दी है लेकिन उनके लिए 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे तक मैच फिटनेस हासिल करना काफी मुश्किल होगा.

इशांत ने कहा, ‘मैं मजबूत और अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने चार ओवर के स्पैल में गेंदबाजी करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे तक पूरी तरह से फिट होना मुश्किल होगा.’

बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में समय बिताकर लौटे इशांत ने कहा, ‘गेंदबाजी और फिटनेस में धीरे-धीरे मजबूती आ रही है और खुद को परखने के लिए मुझे मैच अभ्यास की जरूरत है. मुझे लगता है कि मैच फिटनेस हासिल करने में अभी दो या तीन महीने और लगेंगे.’

हड्डी बढ़ने के कारण इशांत के दायें टखने में दर्द हो रहा था और मार्च के अंतिम हफ्ते में उन्होंने लंदन में सर्जरी कराई और इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाए.

Advertisement

इशांत ने ‘आज तक’ से कहा, ‘कुछ दीर्घकाल को ध्यान में रखकर सोचना होगा और मुझे पता है कि अगर मुझे लंबे समय तक खेलना है तो सर्जरी सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. नये सत्र के लिए समय पर फिट होना अहम है और मेरा रिहैबिलिटेशन सही चल रहा है. मैं अगले हफ्ते दोबारा एनसीए में जा रहा हूं.’

वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट के दौरान 23 विकेट चटकाने वाले इशांत इसके इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खराब फार्म से जूझते रहे और भारत को लगातार आठ टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा.

इशांत की नजरें अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखलाओं पर ही टिकी हैं. ये दोनों टीमें इस साल के अंत में और 2013 की शुरूआत में भारत का दौरा करेंगी.

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के दौरान मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं दुर्भाग्यशाली रहा कि चोटिल हो गया और वनडे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी मेरी फॉर्म अच्छी रही लेकिन पता नहीं मैं ऑस्ट्रेलिया में इसे बरकरार क्यों नहीं रख पाया.’

इशांत ने कहा, ‘मुझे पता है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के यहां आने के दौरान बदले की काफी बात की जा रही है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ श्रृंखला जीतने और नंबर एक टेस्ट रैंकिंग दोबारा हासिल करने पर है. मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत है.’

Advertisement
Advertisement