भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की चोट के बारे में फिजियो डॉ जतिन चौधरी ने कहा कि उनके टखने की चोट अब बिलकुल ठीक है और उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इशांत आस्ट्रेलिया दौरे के बाद टखने की सर्जरी कराना चाहते थे. टीम इंडिया के पूर्व फिजियो जान ग्लास्टर ने भी कहा था कि इंशात की चोट की गंभीरता से निगरानी रखनी चाहिए. फिजियो चौधरी ने कहा, ‘इशांत को टखने की सर्जरी कराने के लिये कह दिया गया था और वह हमारे पास आया था. हमने उसका इलाज किया और आज उसके टखने का एमआरआई किया है जिसकी रिपोर्ट के अनुसार अब उन्हें टखने की सर्जरी नहीं करानी पड़ेगी.’
इशांत की टखने की चोट के बारे में चौधरी कहा, ‘उनके टखने की हड्डी थोड़ी बढ़ गयी थी, जिसे हमने अपनी थेरेपी से घटा दिया है इसलिये अब उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘अब चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन उन्हें बतायी हुई थोड़ी एक्सरसाइज जरूर करनी होगी.’ भविष्य में इस सर्जरी की जरूरत के बारे में उन्होंने कहा, ‘जी नहीं, इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन एक्सरसाइज करनी ही होगी.
वेस्टइंडीज श्रृंखला में इस थेरेपी के लिये हमारी टीम का सदस्य हमेशा उनके साथ रहता था.’ चौधरी ने कहा, ‘एक महीने से ज्यादा समय से वह हमारी थेरेपी ले रहा है और अब वह अपनी रिपोर्ट एनसीए में सौंपने के लिये ले गया है.’
हरियाणा के क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा हाल में एक दुर्घटना में घायल हो गये थे. वह अपनी पीठ का इलाज भी डॉ चौधरी से ही करा रहे थे और वहां उनके क्लीनिक से निकलने के बाद ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.
क्रिकेटर युवराज सिंह समेत कई अन्य खिलाड़ियों की चोटों की समस्या दूर करने वाले फिजियो डा चौधरी ने कहा, ‘जोगिंदर पीठ का इलाज कर रहा था और वह बिलकुल ठीक हो गया था. उस दिन उसकी पीठ की रिपोर्ट बिलकुल सही आयी थी और वह बहुत खुश था.’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत खुशी के साथ हमारे क्लीनिक से निकला और सामने ही उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उसकी ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी.’