इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास का मानना है कि बुधवार से एजबस्टन में शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम को मनोबल बढ़ाने की कोशिश में जुटे वीरेंद्र सहवाग को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
स्ट्रास ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सहवाग स्तरीय खिलाड़ी है. उसका रिकार्ड इसकी गवाही देता है लेकिन उनके (भारत) पास कुछ अच्छे खिलाड़ी और भी हैं. हम किसी के भी खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं विशेषकर इन परिस्थितियों में. यह उसकी और अन्य खिलाड़ियों की परीक्षा होगी.’
सहवाग कंधे के ऑपरेशन के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्होंने काफी अधिक तैयारी नहीं की है. उन्होंने पिछले हफ्ते नार्थम्पटनशर के खिलाफ अभ्यास मैच में 25 गेंद में केवल आठ रन बनाये थे. इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाने की दहलीज पर खड़ा है लेकिन स्ट्रास और उनके खिलाड़ी भारतीय टीम हल्के में लेने के मूड में नहीं है क्योंकि टीम में वापसी करने की क्षमता है.
स्ट्रास ने कहा, ‘भारत काफी मजबूत टीम है और पहले दो टेस्ट में उन्होंने हमें कड़ी टक्कर दी. हमें आगे भी इससे कुछ अलग ही उम्मीद नहीं है और हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.’ स्ट्रास ने लगातार दो आसान जीत के बाद अपने टीम के साथियों को आत्ममुग्धता से बचने को कहा. उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे कदम जमीन पर रहें, इन परिस्थितियों में हम काफी आगे बढ़कर नहीं देखते. हम जीतें या नहीं, हमारे सामने फिर भी चुनौतियां मौजूद हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ अच्छी शुरूआत करने और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करने की कोशिश कर सकते हैं जैसा कि हमने पिछले दो टेस्ट में किया.’ इंग्लैंड अगर एजबस्टन में शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट जीत लेता है तो श्रृंखला में 3-0 की बढ़त के साथ उसका दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनना भी तय हो जाएगा.
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘दुनिया की नंबर एक रैंकिंग अच्छे क्रिकेट के नतीजे के तौर पर मिलेगी. रैंकिंग हमारे दिमाग में नहीं है. हमें इस टेस्ट में अच्छी शुरूआत करनी होगी और उम्मीद करते हैं कि हम इसे जीतने की स्थिति में पहुंचेंगे.’ स्ट्रास ने स्वीकार किया कि एजबस्टन की विकेट पर काफी घास नजर आ रही है लेकिन वह आश्वस्त नहीं हैं कि 24 घंटे बाद भी यही स्थिति रहेगी. उन्होंने साथ ही चोटिल जोनाथन ट्राट की जगह रवि बोपारा को टीम में शामिल करने का स्वागत किया.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.