scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज को हराना आसान नहीं होगा: गेल

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने आज कहा कि जेरोम टेलर और रामनरेशन सरवन की वापसी तथा घरेलू परिस्थितियों के लाभ के कारण उनकी टीम को शुक्रवार से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में हराना आसान नहीं होगा.

Advertisement
X

Advertisement

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने आज कहा कि जेरोम टेलर और रामनरेशन सरवन की वापसी तथा घरेलू परिस्थितियों के लाभ के कारण उनकी टीम को शुक्रवार से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में हराना आसान नहीं होगा.

तेज गेंदबाज जेरोम टेलर और अनुभवी बल्लेबाज सरवन ने चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद 30 अप्रैल से 16 मई तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिये वापसी की है.

गेल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि हम टूर्नामेंट जीतने में सफल रहेंगे. हमारी टीम काफी संतुलित है और इसलिए हम अपनी जीत के प्रति इतने आश्वस्त हैं. टेलर और सरवन की वापसी से हमारी टीम काफी मजबूत हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रत्येक अपनी भूमिका जानता है. ड्वेन ब्रावो, जेरोम टेलर, कीरोन पोलार्ड, मैं, सरवन, चंद्रपाल ऐसे खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और हमें फिर से जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.’’

Advertisement
Advertisement