भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही एक दिवसीय क्रिकेट श्रृखंला कुछ लोगों को ‘प्रतिशोध की श्रृंखला‘ लग सकती है. लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसे ऐसा नाम देने के मूड में नहीं हैं.
देखें टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज
उन्होंने कहा, ‘खेल में प्रतिशोध बहुत कड़ा शब्द होता है.’ खेल में इंग्लैंड को हराकर भारत ने इंग्लैंड में हुई अपनी हार की बराबरी कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की निर्णायक बढ़त बना ली.
देखें कैसे दूसरे वनडे में इंग्लैंड को दी गई करारी शिकस्त
मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘खेल में प्रतिशोध अत्यंत कड़ा शब्द होता है. मुझे नहीं लगता कि इस शब्द का इस्तेमाल खेल में किया जाना चाहिए. एक ओर तो हम खेल भावना की बात करते हैं तो दूसरी ओर हम प्रतिशोध की बात कर रहे हैं.’
तस्वीरों में देखें पहले वनडे में धोनी और रैना का धमाल
धोनी ने घायल होने की वजह से कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बावजूद अपने दल के बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की.