बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी और आरजेडी एक-दूसरे के साथ हैं और दोनों ही मिल-जुलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी हताशा का शिकार है, इसीलिए गलतबयानी कर रही है. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि पहले प्रधानमंत्री ने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार ने अपने यहां केंद्र की योजनाओं को ठीक तरीके से लागू नहीं किया.