scorecardresearch
 

टीम चयन से पहले धोनी ने मांगा आराम

इंग्लैंड में जिस तरह टीम इंडिया की लुटिया डूब गयी, क्या वही कहानी फिर दोहरायी जा सकती है जब इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर होगी. ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि टीम के चयन से पहले ही धोनी ने आराम की मांग की है.

Advertisement
X

इंग्लैंड में जिस तरह टीम इंडिया की लुटिया डूब गयी, क्या वही कहानी फिर दोहरायी जा सकती है जब इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर होगी. ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि टीम के चयन से पहले ही धोनी ने आराम की मांग की है. सचिन, सहवाग और युवराज के खेलने पर पहले से ही सस्पेंस है. अब अगर धोनी भी नदारद हो गये, तो टीम की नैया कैसे पार लगेगी.

Advertisement

कैप्‍टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज

आज होना है टीम इंडिया का ऐलान लेकिन कप्तान मांग रहे हैं आराम? चैंपियन्स लीग में खेलते हुए भले ही कप्तान साहब थकते ना हों लेकिन देश के लिए खेलना हो तो आराम चाहिए. खबर आ रही है कि अंग्रेजों के भारत दौरे के दौरान आराम करना चाहते हैं. और ये बात उन्होंने टीम सेलेक्शन से एक दिन पहले ही चयनकर्ताओं को बता दी है.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

कप्तान की इस मांग ने चयनकर्ताओं को असमंजस में डाल दिया है. अगर धोनी को आराम देते हैं तो इंग्लैंड से लोहा लेने वाली टीम बनाएंगे कैसे. उस स्थिति में जब सचिन, सहवाग और युवराज जैसे दिग्गजों के भी चोट की वजह से खेलने पर दुविधा बनी हुई है. लिहाजा चयनकर्ताओं के पास जो विकल्प हैं उस लिहाज से वो धोनी को शुरुआती दो मैचों में आराम दे सकते हैं.

Advertisement

अगर इसपर रजामंदी नहीं बनती तो फिर आखिरी दो मैचों में उन्हें आराम दिया जा सकता है. अगर वाकई उन्हें धोनी के तर्क ज्यादा पसंद आ गए तो वो उन्हें पूरी सीरीज़ के लिए भी आराम दे सकते हैं. आराम के साथ ये सवाल इसलिए काफी बड़ा है कि धोनी चाहते तो चैंपियंस लीग छोड़कर आराम कर सकते थे. लेकिन उन्हें देश के लिए खेलने की जगह चैंपियंस लीग खेलना ज्यादा जरूरी लगता है. सवाल उठता है कि देश बड़ा या पैसा. जवाब तो कप्तान साहब ही दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement