श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि उपमहाद्वीप में खराब रिकार्ड के बावजूद अब भी दुनिया की सभी टीमों के बीच इंग्लैंड की टेस्ट टीम के प्रदर्शन में सबसे अधिक निरंतरता है. जयवर्धने का मानना है कि फिलहाल इंग्लैंड सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है विशेषकर जब वह अपने घर में खेल रही हो.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल रही श्रीलंका की टीम में शामिल इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि घरेलू हालातों में इंग्लैंड टेस्ट खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है. उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप में हालांकि उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.’
जयवर्धने ने आईसीसी क्रिकेट विश्व रेडियो शो से कहा, ‘इंग्लैंड की टीम उपमहाद्वीप में भारत और श्रीलंका जैसी टीमों को नहीं हरा सकी है लेकिन कुल मिलाकर वह टेस्ट मैचों में सबसे अधिक निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम है और यहां आकर उन्हें चुनौती देना हमारे लिए बेहतरीन मौका है जिससे कि पता चल सके कि एक टीम के रूप में हम कहां हैं.’