scorecardresearch
 

लंदन ओलम्पिक: ज्वाला-दीजू की चुनौती समाप्त

ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की हार के साथ लंदन ओलम्पिक के बैडमिंटन स्पर्धा के मिश्रित युगल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. रविवार को गुट्टा और दीजू को अपने दूसरे ग्रुप मैच में हार मिली.

Advertisement
X
ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू
ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू

ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की हार के साथ लंदन ओलम्पिक के बैडमिंटन स्पर्धा के मिश्रित युगल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. रविवार को गुट्टा और दीजू को अपने दूसरे ग्रुप मैच में हार मिली.

Advertisement

गुट्टा और दीजू को दूसरे ग्रुप मैच में डेनमार्क के जुहल रायटर और थॉमस लेबोर्न की जोड़ी ने 21-12, 21-16 से हराया. यह मैच 30 मिनट चला.

पहले ग्रुप मैच में ज्वाला और दीजू को इंडोनेशिया की तोंनतोवी अहमद और लीलीआना नात्शी के हाथों 16-21, 12-21 से हार मिली थी.

Advertisement
Advertisement