आईपीएल-5 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए जवाब में कोलकाता ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. गंभीर ने 63 रनों की पारी खेली.
गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करने आए ब्रेंडन मैक्कुलम दो रनों के निजी योग पर पवेलियन लौट गए. उस समय टीम का स्कोर 14 रन था.
उनका विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया
जबकि कैच शादाब जकाती ने लपका. इसके बाद कालिस और गंभीर ने टीम की जीत की नींव रखी. कालिस 31 गेंद पर 26 रन बना पवेलियन लौटे. मनोज तिवारी 13 रन बनाकर एल्बी मोर्केल का शिकार बने.
कोलकाता को आखिरी ओवर में छह रन की जरूरत थी. देबब्रत दास ने चौका मारकार टीम को जीत दिलाई.टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा है. सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना के 44 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 34 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए.
रैना व धौनी के अलावा माइक हसी 18, एल्बी मोर्कल ने 13 और ड्वेन ब्रावो ने 12 रन बनाए. रैना ने 34 गेंदों की अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 30 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए. सुपरकिंग्स की शुरुआत ही खराब रही, उसने पांच रन के कुल योग पर ही फैफ डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया था.
पारी की शुरुआत करने आए प्लेसिस तीन रन के निजी योग पर ब्रेट ली की गेंद पर विकेट की पीछे ब्रेंडन मैक्लम के हाथों लपके गए थे.
इस कैच को लेकर कुछ शंका की स्थिति उत्पन्न हुई थी लेकिन फील्ड अम्पायर बिली बॉडन और एस.एस. शमसुद्दीन ने तीसरे अम्पायर एस.के. तारापोल के साथ सम्पर्क करने के बाद फैसला नाइटराइर्ड्स के हक में दिया.
पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर हसी रन आउट हुए. हसी 18 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. सुनील नरेन की गेंद पर हसी ने एक रन लेने का प्रयास किया लेकिन सुरेश रैना ने तालमेल की कमी दिखाई, जिसका नतीजा हुआ कि ली ने सटीक थ्रो पर मैक्लम की मदद से हसी को रन आउट कर दिया.
इसके बाद ब्रावो और रैना के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई. कोलकाता के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के आगे चेन्नई के बल्लेबाजों की एक न चली और वे खुलकर नहीं खेल सके.
नाइटराइडर्स की ओर से जैक्स कैलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट हासिल किए जबकि ब्रेट ली और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला.
आईपीएल के इस संस्करण में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के सामने हैं. गौतम गम्भीर की अगुवाई वाली नाइटराइडर्स को अब तक छह मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच बेनतीजा रहा है, जिससे उसे एक अंक प्राप्त हुआ था. सुपरकिंग्स को चार मैचों में जीत और पांच में हार मिली है. उसे भी एक अनिर्णित मैच के लिए एक अंक मिला है.