सुरेश कलमाड़ी के लंदन ओलंपिक में जाने के फैसले से भले ही विवाद पैदा हो गया हो लेकिन राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच बहादुर सिंह का कहना है कि आईओए के पूर्व अध्यक्ष की मौजूदगी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होगी.
राष्ट्रमंडल खेल घोटालों में आरोपी कलमाड़ी तिहाड़ जेल में एक साल बिताने के बाद जमानत पर हैं. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के सदस्य कलमाड़ी को 26 जुलाई से 13 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए लंदन जाने की अनुमति मिल गई है.
बहादुर सिंह ने कहा, 'कलमाड़ी की लंदन में मौजूदगी से खिलाड़ियों का मनोबल कैसे गिरेगा. बल्कि वे उनसे मिलेंगे तो इससे उनका हौसला बढ़ेगा ही.' उन्होंने कहा, 'वह 15-20 साल से भारतीय एथलेटिक्स से जुड़े हैं. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स में वह जाना माना चेहरा हैं. इसके अलावा अदालत का फैसला आने तक उन्हें दोषी नहीं कहा जा सकता.'
इससे पहले कलमाड़ी के लंदन दौरे पर खेलमंत्री अजय माकन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि कलमाड़ी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे.