scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक: कश्यप ने दिलाई पहली जीत

पारुपल्ली कश्यप ने यहां चल रहे ओलम्पिक खेलों में पुरुषों की एकल बैडमिंटन स्पर्धा में बेल्जियम के खिलाड़ी युहान तान को पराजित कर जहां शनिवार को भारत को पहली जीत दिलाई, वहीं वी-दिजु और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी मिक्स्ड डबल में अपने ग्रुप का शुरुआती मैच हार गई.

Advertisement
X

पारुपल्ली कश्यप ने यहां चल रहे ओलम्पिक खेलों में पुरुषों की एकल बैडमिंटन स्पर्धा में बेल्जियम के खिलाड़ी युहान तान को पराजित कर जहां शनिवार को भारत को पहली जीत दिलाई, वहीं वी-दिजु और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी मिक्स्ड डबल में अपने ग्रुप का शुरुआती मैच हार गई.

Advertisement

कश्यप ने वेम्बली एरेना में खेले गए ग्रुप डी के मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी को 38 मिनट के खेल में 21-14, 21-12 से पराजित किया. तीन मुकाबलों में युहान पर भारत की यह दूसरी जीत थी.

कश्यप (25) ने पहले खेल के प्रारम्भ में सात अंकों की बढ़त बना ली. हालांकि उन्होंने बढ़त का सिलसिला बनाए रखा और दूसरे खेल के अंकों के साथ उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया.

विश्व के 21वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कश्यप ने दूसरे खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा और उन्होंने 12 अंकों की बढ़त बना ली. इस तरह उन्होंने 14 मिनट में 21-12 से मैच अपने नाम कर लिया.

हैदराबाद निवासी कश्यप का अब अगला मुकाबला दुनिया के 11वें नम्बर के खिलाड़ी वियतनाम के नगुयेन तेइन मिन्ह के साथ होगा.

इसके पहले दिजु और ज्वाला इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लिलियाना नात्सी की जोड़ी के आगे नहीं टिक पाए और अपने मिक्स्ड डबल्स ग्रुप का शुरुआती मैच हार गए.

Advertisement

भारतीय जोड़ी अपना सी ग्रुप का मैच 27 मिनट में 16-21, 12-21 से हार गई. पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन के बाद इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों यह उनकी लगातार दूसरी हार थी.

Advertisement
Advertisement