scorecardresearch
 

डेविड हसी ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चार विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया.

Advertisement
X
डेविड हसी
डेविड हसी

किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चार विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया.

Advertisement

हसी ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की. अजमहर महमूद ने काफी अच्छी गेंदबाजी की जबकि प्रवीण कुमार ने चार ओवर में सिर्फ आठ रन दिए.’

महमूद ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए और उन्हें इसके लिए मैन आफ द मैच भी चुना गया.

किंग्स इलेवन को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए सिर्फ 13 रन की जरूरत थी लेकिन लगातार विकेट गंवाने के कारण वह सिर्फ एक गेंद पहले जीत दर्ज कर सकी.

हसी ने इस पर कहा, ‘ऐसा लगा मानो हम जीत के मुंह से हार छीनने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन जीत-जीत होती है. इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. हमें वापस लौटकर अपने घरेलू समर्थकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी ने मैच के बारे में कहा, ‘दोनों पारियों के अंतिम पांच ओवर काफी रोमांचक रहे. काफी विकेट गिरे और काफी दबाव रहा. अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 30 रन बनाना हमें भारी पड़ा.'

Advertisement
Advertisement