ट्वेंटी 20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब ने 166 रन के लक्ष्य 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. को हैदराबाद की तरफ से अमित मिश्रा को ही दो विकेट मिले."/> ट्वेंटी 20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब ने 166 रन के लक्ष्य 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. को हैदराबाद की तरफ से अमित मिश्रा को ही दो विकेट मिले."/> ट्वेंटी 20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब ने 166 रन के लक्ष्य 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. को हैदराबाद की तरफ से अमित मिश्रा को ही दो विकेट मिले."/>
गेंदबाजों द्वारा हैदराबाद को 165 रन पर रोकने के बाद कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (61) और पॉल वेल्टहेटी (75) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय (136 रन) साझेदारी की बदौलत पंजाब ने राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब ने 166 रन के लक्ष्य 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. को हैदराबाद की तरफ से अमित मिश्रा को ही दो विकेट मिले.
मैच के स्कोर के लिए क्लिक करें.
हैदराबाद से 166 रन का लक्ष्य मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए पंजाब टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और पॉल वेल्टहेटी ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए 100 रन मात्र 59 गेंदों में जोड़ डाले. इसी बीच गिलक्रिस्ट ने 30 गेंदों में पांच चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक भी पूरा किया. वेल्टहेटी ने भी कप्तान के नक्शेकदमों पर चलते हुए 35 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के जमाकर पचासा ठोका.
दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ते हुए हैदराबाद को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया. हालांकि अमित मिश्रा ने गिलक्रिस्ट को 61 रन के निजी स्कोर पर आउट करके औपचारिकता पूरी की. मिश्रा ने अपना दूसरा शिकार वेल्टहेटी को बनाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच हैदराबाद के हाथ से पूरी तरह से निकल चुका था. वेल्टहेटी ने 47 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली.
इससे पहले राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 मुकाबले में पंजाब से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी. हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए जबकि पंजाब की ओर से पॉल वेल्हेटी ने चार विकेट झटके.
पंजाब के गेंदबाज रेयान हैरिस ने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के निर्णय को सही साबित करते हुए मैच के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज सनी सोहेल (7) को चलता किया. पहला झटका जल्द लगने के बाद कप्तान संगकारा ने शिखर धवन के साथ मिलकर 54 गेंदों में 75 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को संकट से उबारा.
पंजाब के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को पीयूष चावला ने संगकारा (35) को मैकलेरन के हाथों कैच कराकर तोड़ा. संगकारा के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में पॉल वेल्टहेटी ने शिखर धवन (46) को सनी सोहेल के हाथों कैच कराते हुए उन्हें भी पवेलियन की राह दिखा दी. वेल्हेटी ने जल्द ही एक और सफलता अपने खाते में दर्ज कराते हुए भरत छिपली को 14 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
डुमनी ने डेनियल क्रिस्चन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रेयान मैकलेरन ने मैच के 18वें ओवर की पहली गेंद पर डुमनी और तीसरी गेंद पर मनप्रीत गोनी को आउट करके हैदराबाद को जोरदार झटके दे दिए. मैकलेरन ने डुमनी (18) को अपनी ही गेंद पर कैच किया जबकि गोनी (0) को बोल्ड.
डेनियल क्रिस्चन ने आखिर में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन पॉल वेल्टहेटी ने 19वें ओवर में डेनियल को 30 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके अपने खाते में तीसरी सफलता दर्ज कराई. वेल्टहेटी ने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज अमित मिश्रा को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट किया. दिवाकर रवि तेजा 10 व डेल स्टेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीमें:
हैदराबाद: सनी सोहेल, शिखर धवन, कुमार संगकारा, जीन पॉल डुमिनी, भारत छिपली, द्वारका रवि तेजा, डेनियल क्रिस्चन, डेल स्टेन, मनप्रीत गोनी, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा.
पंजाब: पॉल वेल्टहेटी, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, सनी सिंह, दिनेश कार्तिक, रेयान मैकलेरन, अभिषेक नायर, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, रेयान हैरिस और विक्रमजीत मलिक.