scorecardresearch
 

कोच्चि ने 7 विकेट से चेन्‍नई को दी मात

बारिश के बाद चेन्‍नई से डकवर्थ लूइस के हिसाब से 135 रन का लक्ष्‍य मिलने के बाद कोच्चि के बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल करते हुए मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया.

Advertisement
X

बारिश के बाद चेन्‍नई से डकवर्थ लूइस के हिसाब से 135 रन का लक्ष्‍य मिलने के बाद कोच्चि के बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल करते हुए मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया. कोच्चि की तरफ से ब्रैंडन मैक्‍कुलम ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि चेन्‍नई की ओर से आर अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए.

Advertisement

मैच के स्‍कोर के लिए क्लिक करें.

मैच के बीच में बारिश के खलल डालने के बाद डकवर्थ लूइस पद्धति के हिसाब से 135 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिलने के बाद कोच्चि के सलामी बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने और ब्रैंडन मैक्‍कुलम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 39 रन की साझेदारी की. आर अश्विन ने जयवर्धने को 16 रन के निजी स्‍कोर पर अनिरुद्ध के हाथों कैच करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई.

कप्‍तान के आउट होने के बाद मैक्‍कुलम ने मोर्चा संभालते हुए चेन्‍नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि वह अपने अर्धशतक से तीन रन पहले बड़ा शॉट जमाने के चक्‍कर में अश्विन की गेंद पर बाउंड्री पर मोर्केल के हाथों लपके गए. बोलिंगर ने पार्थिव पटेल को 34 रन पर आउट करके चेन्‍नई को एक और सफलता दिलाई.

Advertisement

चौथो विकेट के लिए ब्रैड हॉज (नाबाद 19) ने रविंदर जडेजा (नाबाद 16) के साथ मिलकर 2 ओवर में नाबाद 25 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को 15 ओवर में ही 135 रन के लक्ष्‍य को हासिल कराते हुए मुकाबला आसानी से 7 विकेट से जीत लिया.

इससे पहले बारिश के कारण 17 ओवर के हुए मुकाबले में कोच्चि से पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद चेन्‍नई ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लूइस के हिसाब से कोच्चि को 135 रन का लक्ष्‍य मिला. चेन्‍नई की तरफ से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि कोच्चि की ओर से आरपी सिंह, थिसारा परेरा और रेफी गोमेज ने एक-एक विकेट हासिल किए.

कोच्चि के गेंदबाज आरपी सिंह‍ ने अपने दूसरे और मैच के तीसरे ही ओवर में चेन्‍नई को सलामी बल्‍लेबाज माइक हसी (8) के रूप में पहला झटका जल्‍द ही दे दिया. हसी विकेट के पीछे पार्थिव पटेल का शिकार बने. मुरली विजय ने कुछ शानदार शॉट खेलकर अपनी टीम को शुरुआती झटके से उबारना चाहा लेकिन वह 28 रन के निजी स्‍कोर पर थिसारा परेरा की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट होकर चलते बने.

9 ओवर के बाद बारिश शुरू होने के कारण मैच को डेढ़ घंटे के लिए रोकना पड़ा. समय की भरपाई करने के लिए मैच को 17 ओवर का कर दिया गया. बारिश बंद होने के बाद दुबारा खेलने आए रैना और बद्रीनाथ ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रन तेजी से बनाने के चक्‍कर में बद्रीनाथ (19) गोमेज की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए.

Advertisement

रैना ने एक छोर पर डटकर खेलते हुए 39 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्‍के की मदद से पचासा ठोका. हालांकि वह इसके तुरंत बाद रन आउट हो गए. आखिर में कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 14) ने एल्‍बी मोर्केल (नाबाद 9) के साथ मिलकर 11 गेंदों में नाबाद 22 रन जोड़कर अपनी टीम को 17 ओवर में 131 रन के मजबूत स्‍कोर तक पहुंचाया.

टीमें:

चेन्‍नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान), मुरली विजय, माइक हसी, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, श्रीकांत अनिरुद्ध, एल्बी मोर्केल, रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती, टिम साउथी और डग बोलिंगर.

कोच्चि: महेला जयवर्धने (कप्‍तान), ब्रैंडन मैक्‍कुलम, रवींद्र जडेजा, ब्रैड हॉज, पार्थिव पटेल, रेफी गोमेज़, आरपी सिंह, विनय कुमार, थिसारा परेरा, रमेश पोवार और केदार जाधव.

Advertisement
Advertisement