scorecardresearch
 

कोच्चि ने दिल्‍ली को दी 7 विकेट से करारी शिकस्‍त

फिरोज शाह कोटला में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में दिल्‍ली से 141 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद कोच्चि ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 7 विकेट और 30 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. कोच्चि की तरफ से पार्थिव पटेल (नाबाद 30 रन) और ब्रैंडन मैक्‍कुलम ने सर्वाधिक (30 रन) बनाए. दिल्‍ली की ओर से मोर्न मोर्केल और वानडर मार्वे ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement
X

Advertisement

फिरोज शाह कोटला में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में दिल्‍ली से 141 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद कोच्चि ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 7 विकेट और 30 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. कोच्चि की तरफ से पार्थिव पटेल (नाबाद 30 रन) और ब्रैंडन मैक्‍कुलम ने सर्वाधिक (30 रन) बनाए. दिल्‍ली की ओर से मोर्न मोर्केल और वानडर मार्वे ने एक-एक विकेट हासिल किया.

मैच का स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें.

141 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करती उतरी कोच्चि की शुरुआत शानदार रही और उसके सलामी बल्‍लेबाज माइकल कलिंगर और ब्रैंडन मैक्‍कुलम ने तेजी से खेलते हुए 31 गेंदों में 51 रन जोड़कर दिल्‍ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मोर्केल ने मैक्‍कुलम (37) को उमेश के हाथों कैच कराते हुए इस जोड़ी को तोड़ा. मैक्‍कुलम के आउट होने के थोड़ी ही देर के बाद मार्वे ने कलिंगर (18) को भी एलबीडब्‍ल्‍यू आउट चलता कर दिया.

Advertisement

दोनों सलामी बल्‍लेबाजों के बाद मोर्चा संभालने आए कप्‍तान महेला जयवर्धने ने पार्थिव पटेल के साथ कुछ रन जोड़ ही थे कि जयवर्धने भी 7 रन के निजी स्‍कोर पर रन आउट होकर चलते बने. पार्थिव ने अंतिम तक टिककर खेलते हुए ब्रैंड हॉज के साथ मिलकर नाबाद 52 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. पार्थिव 37 जबकि हॉज 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले फिरोज शाह कोटला में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में कोच्चि से बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद दिल्‍ली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. दिल्‍ली की ओर से वेणुगोपाल राव ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि कोच्चि की तरफ से विनय कुमार और आर परमेशवरम ने दो-दो विकेट झटके.

टॉस हारने के बाद बल्‍लेबाजी के लिए आई दिल्‍ली की टीम को शुरुआती झटका परमेशवरम ने कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग 15 को विकेट के पीछे पार्थिव के हाथों कैच कराते हुए दिया. जल्‍द ही एस श्रीसंथ ने कोच्चि को दूसरी सफलता दिलाते हुए डेविड वार्नर (13) को भी चलता कर दिया. वार्नर के आउट होने के बाद नमन ओझा (13) भी आरपी सिंह की गेंद पर विकेट के पीछे पार्थिव के हाथों लपके गए. तीन बड़े झटकों के बाद योगेश नागर ने चौथे विकेट के लिए वेणुगोपाल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की.

Advertisement

हालांकि इस बार विनय कुमार ने इस जोड़ी को तोड़ते हुए नागर (18) को चलता कर दिया. वेणुगोल ने फिर से ट्रैविस ब्रिट के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन परमेशवरम ने इस बार वेणुगोपाल को आरपी के हाथों चलता कर दिया. उन्‍होंने 35 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए. वेणुगोपाल के आउट होने के बाद ब्रिट ने तेजी से खेलना शुरू किया लेकिन वह विनय कुमार के द्वारा किए गए 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव को कैच दे बैठै.

दिल्‍ली ने आखिरी ओवर में 5 रन बनाते हुए स्‍कोर को 140 तक पहुंचाया. इरफान पठान 5 जबकि रिलोफ वानडर मार्वे 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीमें:

दिल्‍ली: वीरेंद्र सहवाग (कप्‍तान), डेविड वार्नर, नमन ओझा, योगेश नागर, वेणुगोपाल राव, इरफान पठान, ट्रैविस ब्रिट, रिलोफ वानडर मार्वे, मोर्न मोर्केल, अजीत अगरकर और उमेश यादव.

कोच्चि: महेला जयवर्धने (कप्‍तान), ब्रैंडन मैकुलम, रविंदर जडेजा, ब्रैड हॉज, पार्थिव पटेल, माइकल कलिंगर, रेफी गोमेज, आर विनय कुमार, आरपी सिंह, एस श्रीसंत और प्रशांथ परमेशवरम.

Advertisement
Advertisement