scorecardresearch
 

कोलकाता ने दी हैदराबाद को 9 रन से शिकस्‍त

जैक्‍स कालिस के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ईडन गार्डंस में खेले गए ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में हैदराबाद को 9 रनों से शिकस्‍त दे दी. हैदराबाद की तरफ से भरत छिपली ने सर्वाधिक 48 रन बनाए जबकि कोलकाता की ओर से इकबाल अब्‍दुल्‍ला ने तीन और रजत भाटिया व जयदेव उनाद्कट ने दो-दो विकेट झटके.

Advertisement
X
जैक्‍स कालिस
जैक्‍स कालिस

Advertisement

जैक्‍स कालिस के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ईडन गार्डंस में खेले गए ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में हैदराबाद को 9 रनों से शिकस्‍त दे दी. कोलकाता से मिले 164 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी. हैदराबाद की तरफ से भरत छिपली ने सर्वाधिक 48 रन बनाए जबकि कोलकाता की ओर से इकबाल अब्‍दुल्‍ला ने तीन और रजत भाटिया व जयदेव उनाद्कट ने दो-दो विकेट झटके.
मैच के स्‍कोर के लिए क्लिक करें. 

164 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को कोलकाता के स्पिनर इकबान अब्‍दुल्‍ला ने ईशांत जग्‍गी को 3 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड करके पहला झटका जल्‍द दे दिया. हैदराबाद को अगले ही ओवर में शिखर धवन (7) के रूप में दूसरा झटका भी लग गया. इयॉन मोर्गन ने एक्‍स्‍ट्रा कवर से सटीक थ्रो कर उन्‍हें चलता किया.

Advertisement

जल्‍द ही दो झटके लगने के बाद पारी को संभालने आए कप्‍तान कुमार संगकारा ने भरत छिपली के साथ मिलकर 38 रनों की साझेदारी की लेकिन इस दौरान रनगति धीमी हो गई. रनगति को बढ़ाने के चक्‍कर में संगकारा ने रजत भाटिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन वह बाउंड्री लाइन पर कालिस के हाथों कैच आउट होकर चलते बने.

इकबाल अब्‍दुल्‍ला ने जल्‍द ही डुमनी (6) को अपना अगला शिकार बनाया. डुमनी को भी कोलिस ने ही लपका. भटिया ने अगले ही ओवर में सलामी बल्‍लेबाज भरत छिपली को आउट कर हैदराबाद की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. छिपली ने 40 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 48 रन बनाए. छिपली के आउट होने के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेनियन क्रिस्‍चन (25) और रवि तेजा (15) को जल्‍द ही आउट कर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया.

क्रिस्‍चन का विकेट इकबाल अब्‍दुल्‍ला जबकि रवि तेजा का जयदेव उनाद्कट को मिला. हैदराबाद का आखिरी विकेट डेल स्‍टेन (13) के रूप में गिरा. उनाद्कट ने उन्‍हें आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर बोल्‍ड करके चलता किया. {mospagebreak}

इससे पहले ईडन गार्डंस में खेले जा रहे ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने आए कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को 4 विकेट खोकर 164 रनों का लक्ष्‍य दिया है. कोलकाता की तरफ से जैक्‍स कालिस ने सर्वाधिक 53 रन बनाए जबकि हैदराबाद की ओर से अमित मिश्रा ने 2 विकेट हासिल किए.

Advertisement

टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी के लिए आए कोलकाता के सलामी बल्‍लेबाज जैक्‍स कालिस और मनविंदर बिसला ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली. दोनों ने 50 गेंदों में 51 रन जोड़कर हैदराबाद के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.

हैदराबाद के लिए खतरा बन रही इस जोड़ी को अमित मिश्रा ने 19 रन के निजी स्‍कोर पर खेल रहे मनविंदर बिसला को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके तोड़ा. कालिस ने मैदान पर आए कप्‍तान गंभीर के साथ मिलकर भी कुछ अच्‍छे शॉट खेले और 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्‍के की मदद से लीग में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. {mospagebreak}

हालांकि इसके बाद कालिस (53) अपनी पारी को ज्‍यादा लंबी नहीं खींच सके और डुमनी की गेंद पर धवन को कैच देकर चलते बने. कालिस के आउट होने के बाद सारी जिम्‍मेदारी गंभीर के कंधों पर आ गई और उन्‍होंने नए बल्‍लेबाज मनोज तिवारी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन अमित मिश्रा ने गंभीर को 29 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई. मनोज तिवारी और यूसुफ पठान अंत तक क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को 163 रन का स्‍कोर प्रदान कराया. आखिरी गेंद पर यूसुफ पठान (22) बड़ा शॉट खेलने के चक्‍कर में कैच आउट हो गए जबकि तिवारी 30 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

कोलकाता को अपने शुरुआती मुकाबले में चेन्‍नई के खिलाफ 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद को भी अपने पहले मुकाबले में 2008 की चैम्‍पियन राजस्‍थान ने आठ विकेट से हराया था.

टीमें:
कोलकाता: जैक्स कालिस, मनविंदर बिसला, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, रियान टेन ड्सटेच, इयॉन मोर्गन, यूसुफ पठान, इकबाल अब्दुल्ला, जयदेव उनाद्कट, रजत भाटिया और लक्ष्मीपति बालाजी.

हैदराबाद: शिखर धवन, ईशांक जग्गी, कुमार संगकारा, जीन पॉल डुमिनी, भारत छिपली, डेनियल क्रिस्‍चन, द्वारका रवि तेजा, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा.

Advertisement
Advertisement