ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में राजस्‍थान को 81 रन पर समेटने के बाद कोलकाता ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्‍य हासिल करते हुए आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कोलकाता की तरफ से कप्‍तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए."/> ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में राजस्‍थान को 81 रन पर समेटने के बाद कोलकाता ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्‍य हासिल करते हुए आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कोलकाता की तरफ से कप्‍तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए."/> ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में राजस्‍थान को 81 रन पर समेटने के बाद कोलकाता ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्‍य हासिल करते हुए आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कोलकाता की तरफ से कप्‍तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए."/>
 

कोलकाता ने राजस्‍थान को 8 विकेट से हराया

ईडन गार्डंस में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में राजस्‍थान को 81 रन पर समेटने के बाद कोलकाता ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्‍य हासिल करते हुए आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कोलकाता की तरफ से कप्‍तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए.

Advertisement
X

ईडन गार्डंस में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में राजस्‍थान को 81 रन पर समेटने के बाद कोलकाता ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्‍य हासिल करते हुए आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कोलकाता की तरफ से कप्‍तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए जबकि राजस्‍थान की ओर से शॉन टेट और शेन वार्न ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

मैच के स्‍कोर के लिए क्लिक करें.

81 रनों के कमजोर लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को शॉन टेट ने मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद जैक्‍स कालिस को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. क्रीज पर आए गंभीर ने मनविंदर बिसला के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए धीमी गति से खेलते हुए 31 रन की साझेदारी की ही थी कि शेन वार्न ने बिसला (9) को राउत के हाथों कैच करा दिया.

कमजोर से लक्ष्‍य के आगे दो झटके लगने के बाद कोलकाता के कप्‍तान गौतम गंभीर ने तीसरे विकेट के लिए मनोज तिवारी के साथ मिलकर 54 नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. गौतम गंभीर ने नाबाद 35 जबकि मनोज तिवारी ने नाबाद 30 रन बनाए.

Advertisement

इससे पहले ईडन गार्डंस में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में कोलकाता ने बल्‍लेबाजी का न्‍यौता देने के बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्‍थान की टीम को 15.2 ओवर में मात्र 81 रन के कमजोर स्‍कोर पर समेट दिया. राजस्‍थान की ओर से अशोक मैनेरिया ने सर्वाधिक 21 रन बनाए जबकि उसके तीन बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और सात बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. कोलकाता की तरफ से लक्ष्‍मीपति बालाजी ने तीन व शाकिब अल हसन ने दो विकेट हासिल किए.

पारी की शुरुआत करने आए शेन वॉटसन और अमित पुनिकर की जोड़ी ने संयम से खेलते हुए पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े ही थे कि बालाजी ने वॉटसन (11) को बोल्‍ड करके राजस्‍थान को पहला झटका दे दिया. अगले ही ओवर में इकबाल अब्‍दुल्‍ला (15) ने दूसरे सलामी बललेबाज अमित पुनिकर को बिसला के हाथों स्‍टंप आउट कराकर चलता कर दिया.

कोलकाता ने राजस्‍थान को निरंतर अंतराल के बाद झटके देने जारी रखते हुए फैज फजल (3) और अभिषेक राउत (11) को रन आउट पवेलियन वापस लौटाया. रॉस टेलर (7) ने बढ़ते दबाव को हटाने के चक्‍कर में यूसुफ पठान की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा लेकिन वह चूक गए और विकेटकीपर मनविंदर बिसला ने उन्‍हें स्‍टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की.

Advertisement

रहाणे ने मैनेरिया के साथ मिलकर 11 रन ही जोड़े थे कि बालाजी ने अपने तीसरे और मैच के 14वें ओवर में रहाणे (6) को पहली गेंद पर बोल्‍ड और मैनेरिया (21) को आखिरी गेंद पर भाटिया के हाथों कैच कराकर राजस्‍थान को की कमर तोड़ दी. अगले ही ओवर में बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए. शाकिब ने पहले अमित सिंह और फिर शॉन टेट को बोल्‍ड करके राजस्‍थान को सस्‍ते में समेटने की तरफ कदम बढ़ा दिए.

दो ओवरों में चार विकेट गिरने के बाद राजस्‍थान की टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई और ब्रेट ली ने अपने तीसरे और मैच के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिद्धार्थ त्रिवेदी को बोल्‍ड करके राजस्‍थान को 15.2 ओवर में मात्र 81 रन के छोटे स्‍कोर पर समेट दिया.

टीमें

राजस्‍थान: शेन वॉटसन, अमित पुनिकर, अजिंक्या रहाणे, रॉस टेलर, अशोक मैनेरिया, अभिषेक राउत, शेन वार्न, फैज फजल, शान टेट, सिद्धार्थ त्रिवेदी और अमित सिंह.

कोलकाता: जैक्स कालिस, मनविंदर बिसला, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, इयोन मोर्गन, मनोज तिवारी, रजत भाटिया, शाकिब अल हसन, इकबाल अब्दुल्ला, लक्ष्मीपति बालाजी और ब्रेट ली.

Advertisement
Advertisement