गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईडन गार्डंस में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पंजाब से मिले 120 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल करते हुए मैच 8 विकेट से अपने नाम किया. कोलकाता की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए जबकि पंजाब की तरफ से भार्गव भट्ट ने 2 विकेट झटके.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को भार्गव भट्ट ने जैक्स कालिस (1) को हसी के हाथों कैच कराकर चलता किया. कालिस के आउट होने के बाद इयोन मार्गन ने तेजी से खेलते हुए पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. भट्ट ने पंजाब के लिए खतरनाक साबित होते जा रहे मोर्गन (28) को भी हसी द्वारा लपकाकर उनकी पारी का अंत किया.
हालांकि इसके बाद कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने मनोज तिवारी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 85 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. गंभीर नाबाद 45 जबकि तिवारी 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले ईडन गार्डंस में ईडन गार्डंस में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में कोलकाता से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए. पंजाब की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि कोलकाता की तरफ से इकबाल अब्दुल्ला ने 2 विकेट झटके.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब की शुरुआत अच्छी रही लेकिन यूसुफ पठान ने पॉल वलथाटी (7) को तिवारी के हाथों कैच कराते हुए कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. क्रीज पर आए नए बल्लेबाज शॉन मार्श ने 5 रन ही बनाए थे कि वह रन आउट हो गए. बेहतरीन फार्म में चल रहे इकबाल अब्दुल्ला ने एडम गिलक्रिस्ट (26) को बोल्ड करके पंजाब को एक ओर बड़ा झटका जल्द ही दे दिया.
लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच दिनेश कार्तिक ने कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन उनका साथ देने आए अभिषेक नायर बिना खाता खोले ही रन आउट होकर चलते बने. कार्तिक ने हसी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन अब्दुल्ला ने हसी को 15 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता कर दिया. कार्तिक ने एक छोर पर डटकर खेलते हुए 42 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. वह आखिरी ओवर में रन आउट हो गए. पंजाब की ओर से बिपुल शर्मा 16 जबकि प्रवीण कुमार 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
पंजाब: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), पॉल वलथाटी, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, डेविड हसी, अभिषेक नायर, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, रेयान हैरिस, भार्गव भट्ट, बिपुल शर्मा.
कोलकाता: गौतम गंभीर (कप्तान), जैक्स कालिस, श्रीवस्त गोस्वामी, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, इयोन मोर्गन, रियान टेन ड्स्टेच, रजत भाटिया, ब्रेट ली, लक्ष्मीपति बालाजी और इकबाल अब्दुल्ला.