scorecardresearch
 

अंतिम 5 ओवर शानदार थे: स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के साथ बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में उनकी टीम ने अंतिम पांच ओवर में जिस तरह बल्लेबाजी की, वह वाकई शानदार था.

Advertisement
X
स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के साथ बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में उनकी टीम ने अंतिम पांच ओवर में जिस तरह बल्लेबाजी की, वह वाकई शानदार था.

Advertisement

सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतिम पांच ओवर में 73 रन जुटाते हुए अपनी टीम को मजबूत आधार दिया, जिसे उसके गेंदबाज आसानी से सुरक्षित रखने में सफल रहे.

फ्लेमिंग ने कहा, 'हमारे लिए 160 से अधिक रन जुटाना जरूरी था. हमें खुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे. हम मानकर चल रहे थे यह स्कोर मुंबई की टीम नहीं हासिल कर पाएगी. अंतिम पांच ओवर तो वाकई लाजवाब थे.'

दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुक्रवार को होने वाले क्वालीफायर-2 में अपनी टीम की संभावनाओं को लेकर फ्लेमिंग ने कहा कि स्तरीय स्पिनर होने के कारण उनकी टीम का इस मैच में पलड़ा भारी रहेगा.

फ्लेमिंग बोले, 'एक तो हम अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे होंगे और दूसरे दिल्ली की तुलना में हमारे स्पिनर ज्यादा अच्छे हैं. हमारी टीम चेन्नई के हालात के हिसाब से बिल्कुल उपयुक्त है. इस कारण मैं अपनी टीम की जीत को लेकर आश्वस्त हूं.'

Advertisement
Advertisement