बिहार विधानसभा के छठे एवं अंतिम चरण के चुनाव में गया जिला के मैगरा और डुमरिया के बीच बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और सात अन्य के घायल होने की खबर है. छठे चरण में 26 सीटों में से 18 पर आज अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया.
राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि गया जिला के मैगरा और डुमरिया के बीच लोंडा गांव के समीप एक पुलिया के नीचे नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक केन बम को निष्क्रिय करने के समय विस्फोट हो जाने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि दो मीडियाकर्मी सहित सात लोग घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि मृतक जवानों में बम निरोधक दस्ते का एक जवान और एक होमगार्ड शामिल है.
गया जिला में ही बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में पैदल एक सूखी नदी को पार करने के क्रम में एक बारूदी सुरंग के आज सुबह विस्फोट कर जाने से रेलवे सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया.
रोहतास जिले में आज जारी मतदान के बीच कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में तारडीह गांव के समीप पुलिस दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी की.
नीलमणि ने बताया कि तारडीह गांव स्थित एक मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर रोड ओपनिंग कार्य में लगे बिहार सैन्य बल के जवानों पर नक्सलियों ने आज अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि हमले में कोई जवान हताहत नहीं हुआ और हमला करने वाले नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई लेकिन वे जंगल और पहाड़ी इलाके का लाभ उठाकर फरार हो गए.{mospagebreak}
बिहार विधानसभा के छठे एवं अंतिम चरण के चुनाव के तहत पांच जिलों की 26 सीटों पर आज मतदान के दौरान 25 लोगों को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आज सुबह गया जिला के ही गुरारू थाना अंतर्गत घटेरा गांव स्थित एक मतदान केंद्र और औरंगाबाद जिला के कसमा थाना क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर लगाए गए डम्मी बम बरामद किये. गया जिला के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से पुलिस ने सड़क खोदकर नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक सिलेंडर बम को बरामद किया.
औरंगाबाद विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जा रहे छह मतदानकर्मी आज सुबह एक ट्रक एवं एक ट्रैक्टर-ट्राली की सीधी टक्कर में घायल हो गए.
ये मतदानकर्मी एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर चंदन-बेहरी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 103 एवं 105 जा रहे थे तभी उनके वाहन की एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी जिसमें वे घायल हो गए.
बिहार विधानसभा के छठे एवं अंतिम चरण के चुनाव के तहत पांच जिलों की 26 सीटों पर आज अपराह्न तीन बजे तक 47 प्रतिशत मतदान की सूचना है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक औरंगाबाद जिला में 49.8 प्रतिशत, रोहतास में 49 प्रतिशत, कैमूर में 46 प्रतिशत, गया में 45.4 प्रतिशत तथा बक्सर जिले में 43.5 प्रतिशत मतदान की सूचना है.{mospagebreak}
कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आयी तकनीकी खराबी के कारण मतदान कार्य देर से शुरू हुए जबकि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव बहिष्कार किए जाने की भी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. जिन 18 उग्रवाद प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में आज अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया उनमें कैमूर जिला की दो विधानसभा सीट भभुआ एवं चैनपुर, रोहतास की छह चेनारी (अजा), सासाराम, दिनारा, नोखा, डेहरी एवं काराकाट, औरंगाबाद की पांच गोह, नबीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद एवं रफीगंज तथा गया जिला की पांच गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज (अजा), बाराचट्टी (अजा) और टेकारी शामिल हैं.
आज अपराहन तीन बजे मतदान समाप्त होने तक भभुआ एवं चैनपुर में 51-51 प्रतिशत, चेनारी (अजा) में 52 प्रतिशत, सासाराम में 51 प्रतिशत, दिनारा में 46 प्रतिशत, नोखा में 49 प्रतिशत, डेहरी में 51 प्रतिशत, काराकाट में 53 प्रतिशत, गोह में 48 प्रतिशत, नबीनगर में 47 प्रतिशत, कुटुंबा में 51 प्रतिशत, औरंगाबाद में 52 प्रतिशत, रफीगंज में 51 प्रतिशत, गुरूआ में 52 प्रतिशत, शेरघाटी में 47 प्रतिशत, इमामगंज (अजा) में 40 प्रतिशत, बाराचट्टी (अजा) में 42 प्रतिशत और टेकारी में 48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.
बिहार विधानसभा के छठे एवं अंतिम चरण के चुनाव के तहत 26 सीटों में से आठ अन्य बक्सर जिला के ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव एवं राजपुर (अजा), कैमूर जिला के रामगढ़ एवं मोहनिया (अजा), रोहतास जिला का करहगढ़ तथा औरंगाबाद जिला के ओबरा में मतदान शाम पांच तक जारी रहेगा.