दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के थीमसांग को लेकर आलोचना के शिकार आस्कर पुरस्कृत संगीतकार ए आर रहमान का बचाव करते हुए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा है कि इतने बड़े कलाकार की महज एक गाने को लेकर इस तरह आलोचना उन्हें रास नहीं आ रही.
लता ने कहा कि मैने गाना सुना नहीं है लेकिन मैं रहमान को जानती हूं. वह बहुत प्रतिबद्ध संगीतकार हैं और एक गाना पसंद नहीं आने से जिस तरह लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, यह बात मुझे कुछ जम नहीं रही.
उन्होंने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर से हर मैच में शतक की उम्मीद नहीं करना चाहिये उसी तरह यह जरूरी नहीं कि रहमान का हर गीत सुपरहिट हो.
3 से 14 अक्तूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के थीम सांग ‘यारो इंडिया बुला लिया’ को उतनी लोकप्रियता नहीं मिल सकी जबकि पहले दावा किया गया था कि यह विश्व कप फुटबाल के शकीरा द्वारा गाये मशहूर गीत ‘वाका वाका’ की टक्कर का होगा.
गीत को मिली फीकी प्रतिक्रिया के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के संचालन के लिये गठित मंत्रिसमूह ने रहमान को इसमें कुछ बदलाव करने के लिये कहा था.
रहमान के साथ ‘जिया जले’(दिल से), ‘ओ पालनहारे’ (लगान) और ‘लुका छिपी’ (रंग दे बसंती) जैसे कई नायाब गीत दे चुकी लता का कहना है कि संगीत में बड़े बड़े फनकार भी गलती कर जाते हैं और हर बार उनसे सुपर हिट की अपेक्षा करना गलत है.