scorecardresearch
 

लक्ष्मण-जहीर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

डरबन टेस्ट में 96 रन की पारी खेलकर भारत की जीत के सूत्रधार बने वीवीएस लक्ष्मण आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें और तेज गेंदबाज जहीर खान गेंदबाजी में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जो इन दोनों के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

Advertisement
X

Advertisement

डरबन टेस्ट में 96 रन की पारी खेलकर भारत की जीत के सूत्रधार बने वीवीएस लक्ष्मण आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें और तेज गेंदबाज जहीर खान गेंदबाजी में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जो इन दोनों के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

दूसरी पारी में लक्ष्मण की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 87 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की है. लक्ष्मण पहली बार शीर्ष दस में पहुंचे हैं.

हैदराबाद का यह कलात्मक बल्लेबाज शीर्ष दस में शामिल तीन भारतीयों में से है. सचिन तेंदुलकर दूसरे और वीरेंद्र सहवाग चौथे स्थान पर है.

डरबन में छह विकेट लेने वाले जहीर तीन पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आठवें स्थान पर हैं. वहीं तेज गेंदबाज एस श्रीसंत छह पायदान चढकर 27वें स्थान पर हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के जैक्‍स कालिस दो पायदान नीचे पांचवें, एबी डिविलियर्स छठे, हाशिम अमला 12वें और ग्रीम स्मिथ 14वें स्थान पर खिसक गए.{mospagebreak}

डेल स्टेन नंबर वन पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के ग्रीम स्वान उनसे 83 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं. डरबन में आठ विकेट लेने वाले स्टेन 900 प्वाइंट से सिर्फ तीन रेटिंग अंक पीछे हैं.

स्टेन को यदि केपटॉउन टेस्ट में तीन और रेटिंग अंक मिल जाते हैं तो वह शान पोलाक (नवंबर 1999) के बाद 900 रेटिंग अंक पाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 20वें गेंदबाज बन जायेंगे.

इस बीच इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट बल्लेबाजी रैंकिंग में सात पायदान चढकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. ट्राट के नाबाद 168 रन की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट में पहली पारी में 415 रन की बढत बनाकर आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की.ट्राट अब तेंदुलकर से नौ रेटिंग अंक पीछे हैं.

Advertisement
Advertisement