scorecardresearch
 

दुनिया के चोटी के 4 बल्लेबाजों में शामिल हैं लक्ष्मणः अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के नायक वीवीएस लक्ष्मण की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के चोटी के चार बल्लेबाजों में शामिल किया.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के नायक वीवीएस लक्ष्मण की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के चोटी के चार बल्लेबाजों में शामिल किया.

Advertisement

अकरम ने कहा, ‘लक्ष्मण वास्तव में विशेष श्रेणी का बल्लेबाज है. वह सिर्फ मध्यक्रम में अच्छा नहीं खेल सकता है बल्कि पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भी क्रीज पर जमा रहता है. वह अपनी बल्लेबाजी के शिखर है. मेरे हिसाब से लक्ष्मण निश्चित तौर पर (वर्तमान में) दुनिया के चोटी के चार बल्लेबाजों में शामिल है.’ लक्ष्मण ने डरबन टेस्ट में 38 और 96 रन की दो मैच विजेता पारियां खेली तथा दूसरी पारी में जहीर खान के साथ आठवें विकेट के लिये 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी.

अकरम ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी अनुभव और प्रतिभा का शानदार मिश्रण हैं. लक्ष्मण के पास गजब का जज्बा है. सबसे अहम बात यह है कि वह तब अच्छा प्रदर्शन करता है जबकि उसकी सख्त जरूरत होती है. उसका ट्रैक रिकार्ड बताता है कि वह तब हमेशा रन बनाता है जबकि टीम संकट में होती है.’

Advertisement

इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने इसके साथ ही कहा कि किंग्समीड में 87 रन की जीत से यह भी साबित हो गया कि भरतीय टीम केवल सचिन तेंदुलकर पर ही निर्भर नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि डरबन जैसे विकेट पर भी भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. यह ऐसी टीम है जो किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नही है. मुझे याद है कि मेरे जमाने में वह सचिन तेंदुलकर पर निर्भर रहती थी. दस साल पहले सचिन के आउट होने का मतलब था पूरी भारतीय टीम का आउट होना लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गयी है.’

Advertisement
Advertisement