scorecardresearch
 

कोलकाता ने थामा चेन्नई का विजय रथ

कोलकाता ने बारिश से प्रभावित टी-20 मैच में पिछले चैंपियन चेन्नई को डकवर्थ लुईस पद्धति से 10 रन से हराया. चेन्नई की यह लगातार चार जीत के बाद पहली हार है जबकि कोलकाता ने पिछले मैच में हार से उबरते हुए वापसी की.

Advertisement
X

कोलकाता ने बारिश से प्रभावित टी-20 मैच में पिछले चैंपियन चेन्नई को डकवर्थ लुईस पद्धति से 10 रन से हराया. चेन्नई की यह लगातार चार जीत के बाद पहली हार है जबकि कोलकाता ने पिछले मैच में हार से उबरते हुए वापसी की.

Advertisement

बारिश के कारण खेल एक घंटा देरी से शुरू हुआ. बाद में बारिश के कारण ही कोलकाता की टीम केवल 10 ओवर खेल पायी. तिस पर ईडन गार्डन्स की पिच ने भी कमाल दिखाया जिस पर गेंद नीचे रह रही थी. कोलकाता ने इस पर कसी हुई गेंदबाजी करके चेन्नई को चार विकेट पर 114 रन ही बनाने दिये जो इस ट्वेंटी 20 लीग में उसका न्यूनतम स्कोर है.

फॉर्म में चल रहे सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 54 रन बनाये. उन्होंने 41 गेंद खेली तथा तीन चौके और दो छक्के लगाये. उनके अलावा केवल एल्बी मोर्कल (नाबाद 30) ही गेंद को सीमा रेखा के दर्शन करवा पाये. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 65 रन की साझेदारी की जिससे टीम तिहाई अंक तक पहुंची. कोलकाता के लिये लक्ष्य आसान था लेकिन जब उसने 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 61 रन बनाये थे तभी झमाझम बारिश आ गयी. इसके बाद खेल नहीं हो पाया.

Advertisement

कोलकाता को जीत के लिये 60 गेंद पर 54 रन चाहिए थे लेकिन डकवर्थ लुईस पद्वति से वह जीत के लिये तब तक पर्याप्त रन बना चुका था. यह कोलकाता की 11वें मैच में सातवीं जीत है जिसके उसके 14 अंक हो गये हैं. दूसरी तरफ चेन्नई को दसवें मैच में चौथी हार मिली लेकिन वह अब भी 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है.

कोलकाता की इस जीत का श्रेय ईडन गार्डन्स की धीमी पिच और गेंदबाजों को दिया जा सकता है. ली ने कोच्चि केरल के खिलाफ पिछले मैच में आखिरी ओवर में 22 रन लुटाये थे जो आखिर में निर्णायक साबित हुए लेकिन उन्होंने चार ओवर में केवल आठ रन दिये. बायें हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने इतने ही ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया.

चेन्नई ने जहां दसवें ओवर में गेंद सीमा रेखा तक भेजी वहीं कोलकाता के इयोन मोर्गन ने चौथी गेंद पर ही पहला चौका जड़ दिया था. यह अलग बात है कि कोलकाता के लिये भी बल्लेबाजी आसान नहीं रही. मोर्गन (05) दूसरे ओवर में ही आर अश्विन की नीची रहती गेंद को कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गये. अश्विन ने इसके बाद कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (16) को भी पवेलियन भेजा. इसमें सूरज रणदीव का योगदान अहम रहा जिन्होंने लंबी दौड़ लगाकर कैच लिया.

Advertisement

जाक कैलिस (नाबाद 21) और मनोज तिवारी (नाबाद 15) इसके बाद जब टीम को आसानी से लक्ष्य की तरफ ले जा रहे थे तभी तेज बारिश आ गयी जिसके बाद आगे का खेल संभव नहीं हो पाया. ली ने अपने पहले तीन ओवर में मात्र पांच रन दिये जबकि उनके साथ नयी गेंद संभालने वाले अब्दुल्ला ने दो ओवर में पांच रन देकर विजय का विकेट भी निकाला. खराब फार्म में चल रहे विजय ने फ्लाइट लेती गेंद पर गेंदबाज को कैच थमाया.

अब्दुल्ला की जगह पावरप्ले का अंतिम ओवर करने के लिये यूसुफ पठान आए जिन्होंने रैना (4) को मिडविकेट पर जाक कैलिस के हाथों कैच कराया. आलम यह था कि गेंद ने दसवें ओवर में तब सीमा रेखा के दर्शन किये जब बद्रीनाथ ने पठान की गेंद लांग आन पर छह रन के लिये भेजी. पिछले तीन सत्र में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले लक्ष्मीपति बालाजी 11वें ओवर में आक्रमण पर लगाये गये.

बद्रीनाथ ने अपने इस पूर्व साथी का स्वागत चौके से किया लेकिन बालाजी ने माइकल हस्सी को आउट करके चेन्नई को तीसरा झटका दिया. हस्सी ने 26 गेंद खेलकर 15 रन बनाये. चौदह ओवर तक केवल बद्रीनाथ ही गेंद को सीमा रेखा पार भेज पाये थे लेकिन जयदेव उनादकट के एकमात्र ओवर की पहली दो गेंद मोर्कल ने चौके में तब्दील की.

Advertisement

बद्रीनाथ ने इसी ओवर में एक रन लेकर ट्वेंटी 20 लीग में 1000 रन पूरे किये. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले 19वें बल्लेबाज हैं. रन बनाना इसके बाद भी आसान नहीं रहा लेकिन बद्रीनाथ ने फिर से बालाजी की गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजी और फिर 19वें ओवर में लीग में नौवां अर्धशतक पूरा किया. वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए.

टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता: गौतम गंभीर (कप्तान), जैक्स कालिस, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, इयोन मोर्गन, एम. बाउचर, रजत भाटिया, ब्रेट ली, लक्ष्‍मीपति बालाजी, जे. उनादकट और इकबाल अब्दुल्ला.

चेन्‍नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान), माइकल हसी, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, एल्बी मोर्केल, सूरज रणदीव, रविचंद्रन अश्विन, डग बोलिंगर और शादाब जकाती.

Advertisement
Advertisement