scorecardresearch
 

आईपीएल की मंडी: गंभीर सबसे महंगे, गांगुली-लारा नहीं बिके

आईपीएल-4 के लिए बैंगलोर में क्रिकेटरों की नीलामी चल रही है जिसमें 5 टीमों ने कुल 12 खिलाड़ियों को अपने पास ही रखा है.

Advertisement
X

Advertisement

06:06 pm:आईपीएल खिलाड़ियों के लिए पहले दिन की नीलामी पूरी हो गई है. दूसरे दौर की नीलामी रविवार को होगी.

06:05 pm:नीलामी के पहले दिन एक ओर जहाँ गौतम गंभीर, युसूफ़ पठान, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को ऊँचे दाम मिले वहीं सौरव गांगुली और ब्रायन लारा पर किसी ने बोली नहीं लगाई.

06:03 pm:पॉल कॉलिंगवुड को राजस्थान रॉयल्स ने 1.15 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

06:02 pm:एस बद्रीनाथ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.68 करोड़ रुपये में खरीदा.
06:00 pm:चेतेश्वर पुजारा को रॉयल चैलेंजर्स ने 3.22 करोड़ रुपए में खरीदा.

05:53 pm:बल्लेबाज़ मनोज तिवारी को कोलकाता ने 2.18 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

05:51 pm:ऑस्ट्रेलिया के कैलम फ़र्गयूस्न को पुणे ने 1.38 करोड़ रुपये में खरीदा.

05:48 pm:बांग्लादेश के तमीम इक़बाल ख़ान के लिए बोली नहीं लगी.

05:45 pm:ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ब्रैड हॉज को कोच्चि ने 1.95 करोड़ रुपये में खरीदा.

Advertisement

05:38 pm:कोच्चि ने रोमेश पोवार को 82 लाख रुपये में ख़रीदा.

05:31 pm:अमित मिश्रा को डेक्कन ने 1.38 करोड़ में ख़रीदा.

05:29 pm:न्यूज़ीलैंड के नेथन मक्कलम को 46 लाख रुपए में पुणे ने खरीदा.

05:26 pm:स्पिनर मुरली कार्तिक पर बोली नहीं. वे कोलकाता से खेलते थे.

05:24 pm:प्रज्ञान ओझा को डेक्कन चार्जर्स ने फिर से अपने पास रखा.
05:22 pm:रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.91 करोड़ में अपने पास रख लिया.

05:19 pm:श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस पर बोली नहीं लगी.
05:17 pm:किंग्स इलेवन पंजाब ने पीयूष चावला को 4.14 करोड़ में ख़रीदा.

05:15 pm:इंग्लैंड के स्पिनर ग्रेम स्वान को किसी ने नहीं ख़रीदा.

05:10 pm:श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन को कोच्चि ने 5.06 करोड़ में ख़रीदा.

05:06 pm:गेंदबाज़ डग बॉलिंजर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.22 करोड़ में खरीदा.

05:04 pm:ऑस्ट्रेलियाई डर्क नैनिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.99 करोड़ रुपए में खरीदा.
05:01 pm:किंग्स इलेवन पंजाब ने रायन हैरिस को 1.49 करोड़ रुपये में ख़रीदा. {mospagebreak}

04:55 pm:दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी डेल स्टेन को 5.52 करोड़ में डेक्कन चार्जर्स ने ख़रीदा.

04:51 pm:डेल्ही डेयरडेविल्स ने दक्षिण अफ़्रीका के मॉर्ने मॉर्कल को 2.18 करोड़ रुपए में खरीदा.

04:47 pm:कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.85 करोड़ में ब्रेट ली को खरीदा.

04:44 pm:पुणे वॉरियर्स ने आशीष नेहरा को 3.91 करोड़ रुपए में ख़रीदा.

Advertisement

04:43 pm:प्रवीण कुमार को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 3.68 करोड़ रुपये में खरीदा.

04:39 pm:डेक्कन चार्जर्स ने ईशांत शर्मा को 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा.

04:10 pm: न्यूज़ीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन को 46 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.

04:03pm: वेस्ट इंडिज़ के ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स  ने 92 लाख में ख़रीदा, कोच्चि ने स्टीव स्मिथ को 92 लाख में लिया.

04:00pm: पुणे वॉरियर्स ने एक और खिलाड़ी शामिल किया. श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूस को 4.37 करोड़ में ख़रीदा.

03:56pm: मुंबई से खेलने वाले अभिषेक नायर अब पंजाब से खेलेंगे. उनकी क़ीमत रही 3.68 करोड़ रुपए.

03:50pm: इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1.84 करोड़ रुपए में ख़रीदा.

03:46pm: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर कोलकाता नाइट राइडर्स का दावा, 1.95 करोड़ में बिके.

03:40pm: इंग्लैंड के लूक राइट पर कोई बोली नहीं.

03:38pm: रविंद्र जडेजा के लिए कोच्चि ने सबसे ज़्यादा बोली लगाई,  क़ीमत 4.37 करोड़.

03:36pm: ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स को डेल्ही डेयरडेविल्स ने 1.61 करोड़ में ख़रीदा.
03:34pm: दक्षिण अफ्रीकी डेविड जैकब को मुंबई इंडियंस ने 87.4 लाख में खरीदा.

03:30pm: मैट प्रॉयर और मार्क बाउचर नहीं बिके.

03:28pm: टिम पैनी को 270, 000 डालर में पुणे ने खरीदा.

03:21pm: ब्रेड हेडिन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.49 करोड़ में खरीदा.

Advertisement

03:19pm: नमन ओझा को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने 1.24 करोड़ में खरीदा.

03:15pm: दिनेश कार्तिक को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 4.1 करोड़ में खरीदा.

03:12pm: ऋदिमान शाह को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 100,000 डालर में खरीदा.

03:09pm: पार्थिव पटेल को कोच्चि ने 1.3 करोड़ में खरीदा

03:05pm: ब्रॉयन लारा को किसी ने नहीं खरीदी.

03:04pm: डेविड वार्नर को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने 3.44 करोड़ में खरीदा. {mospagebreak}

02:59pm: डेविड हसी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.44 करोड़ में खरीदा.

02:56pm:सौरव तिवारी को 7.6 करोड़ में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा.

02:44 pm: शिखर धवन को डक्‍कन चार्जर्स ने 1.4 करोड़ में खरीदा.

02:42 pm: माइक हसी को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 2 करोड़ में खरीदा.

02:40 pm:जेसी राइडर और हर्शल गिब्‍स को किसी ने नहीं खरीदा.

12.25 pm: बोली का दूसरा सत्र समाप्त. पढ़ें: कौन कितने में बिका

01.22 pm: आर.पी. सिंह को 2.3 करोड़ में कोच्चि ने ख़रीदा.

01.18 pm: इरफान पठान जो आईपीएल-3 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.74 करोड़ रुपए में ख़रीदा.

01.08 pm: श्रीसंथ को 4.14 करोड़ रुपए में कोच्चि ने ख़रीदा. श्रीसंथ इससे पहले पंजाब के लिए खेलते थे.

01.05 pm: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम को कोच्चि ने अपनी टीम में शामिल किया. मैकलम के लिए टीम ने 2.18 करोड़ रुपए ख़र्च किए. मैकलम पहले केकेआर के लिए खेलते थे. {mospagebreak}

Advertisement

12.59 pm: न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.53 करोड़ में ख़रीदा.

12.55 pm: वी.वी.एस. लक्ष्मण को कोच्चि ने 1.84 करोड़ रुपए में ख़रीदा. लक्ष्मण इससे पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

12.52 pm: दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ योहन बोटा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.37 करोड़ में ख़रीदा.

12.50 pm: रॉबिन उथप्पा को सहारा पुणे वारियर्स ने 9.66 करोड़ में ख़रीदा. इससे पहले उथप्पा बैंगलोर के लिए खेलते थे.

12.42 pm: ग्रीम स्मिथ को सहारा पुणे वारियर्स ने 500,000 डॉलर में ख़रीदा. स्मिथ पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे.

12.38 pm: राहुल द्रविड़ को 2.3 करोड़ रुपए में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ख़रीदा. द्रविड़ पहले बैंगलोर के लिए खेलते थे.

12.35 pm: गिलक्रिस्ट को 4.14 करोड़ रुपए में किंग्स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा. इससे पहले गिलक्रिस्ट डेक्कन चार्जर्स के कप्तान थे.

पढ़ें: कौन कितने में बिका

12.29 pm: कुमार संगकारा को 3.22 करोड़ में डेक्कन ने ख़रीदा. संगकारा पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे.

12.25 pm: मुंबई इंडियंस ने एंड्रयू साइमंड्स को 3.91 करोड़ रुपए में ख़रीदा है. वे डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

12.22 pm: रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. उन्हें मुंबई ने 9.2 करोड़ में ख़रीदा. रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

Advertisement

12.18 pm: ज़ाक कालिस अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेलेंगे. उन्हें 5.06 करोड़ में ख़रीदा गया है. इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे.

12.13 pm: कैमरुन व्हाइट को डेक्कन चार्जर्स ने 1.1 मिलियन डॉलर में ख़रीदा.

11.55 am: बोली का पहला सत्र समाप्त.

11.51 am: ए.बी. डिविलियर्स को बैंगलोर रॉयल चायलेंजर्स ने 5.8 करोड़ में ख़रीदा.

11.48 am: युवराज सिंह को सहारा पुणे वारियर्स ने 8.28 करोड़ में ख़रीदा. इससे पहले युवराज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में थे.

11.45 am: महेला जयवर्धने को कोच्चि ने 6.9 करोड़ में ख़रीदा. जयवर्धने पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में थे.

11.40 am: केविन पीटरसन को डेक्कन चार्जर्स ने 3 करोड़ में ख़रीदा. पीटरसन आईपीएल-3 में बैंगलोर के लिए खेल रहे थे.

11.35 am: यूसुफ़ पठान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.66 करोड़ में ख़रीदा. पठान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे.

11.30 am: रॉस टेलर को 4.6 करोड़ में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने ख़रीदा.

11.24 am: जहीर खान को बैंगलोर रॉयल चायलेंजर्स ने 4.14 करोड़ में ख़रीदा. आईपीएल-3 में जहीर खान मुंबई इंडियंस के खेलते थे.

11.21 am: तिलकरत्ने दिलशान को 2.9 करोड़ में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने ख़रीदा. दिलशान दिल्ली के लिए खेलते थे.

11.17 am: गौतम गंभीर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 11.4 करोड़ में ख़रीदा. गंभीर दिल्ली के लिए खेलते थे.

Advertisement

11.13 am: गौतम गंभीर पर सबसे पहले बोली शुरू. {mospagebreak}

11.00 am: आईपीएल चार में आस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल वेबन किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के कोच होंगे.

10.45 am: सौरव गांगुली इस बार भी कोलकाता नाइट राइडरर्स के कप्‍तान हो सकते हैं.

10.30 am: इस बार आईपीएल 8 अप्रैल से चेन्‍नई में शुरू होगा.

10.00 am: आईपीएल चार के उम्रदराज खिलाड़ी: आस्‍ट्रेलिया: एडम गिलक्रिस्‍ट (39 वर्ष 2 माह), बांग्‍लादेश: अब्‍दुर रज्‍जाक (38 वर्ष 6 माह), इंग्‍लैंड: एंथनी मैक्‍ग्राथ (35 वर्ष 3 माह), भारत: सौरव गांगुली (38 वर्ष 6 माह), न्‍यूजीलैंड: स्‍कॉट स्‍टॉयरिस (35 वर्ष 6 माह), दक्षिण अफ्रीका: हर्शल गिब्‍स (36 वर्ष 11 माह), श्रीलंका: सनथ जयसूर्या (41 वर्ष 6 माह), वेस्‍टइंडीज ब्रॉयल लारा (41 वर्ष 8 माह).
वेस्‍टइंडीज के ब्रॉयन लारा 41 वर्ष और 8 महीने आईपीएल चार में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.
9.45 am:
आईपीएल चार सितारे 5 टीमों ने कुल 12 खिलाड़ियों को अपने पास ही रखा है.
मुंबई इंडियंस: सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, कीरोन पोलार्ड और लेथिस मलिंगा.
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स: महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय और एल्‍बी मोर्केल.
राजस्‍थान रॉयल्‍स: शेन वार्न और शेन वॉटसन.
दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स: वीरेंद्र सहवाग.
रॉयल चैलेंज बैंगलोर: विरोट कोहली.{mospagebreak}
9.35 am: इस बार आईपीएल में कोच्चि और पुणे की टीमों को मिलाकर कुल दस टीमें बोली में हिस्‍सा लेंगी. आईपीएल चार के लिए खिलाडि़यों को चार श्रेणी में रखा गया है. जिनके आधार पर उनकी बोली लगाई जाएगी. प्रत्‍येक टीम खिलाडि़यों की बोली के लिए 90 लाख डालर रुपये खर्च कर सकेगी.

$4,00,000: एडम गिलक्रिस्‍ट, ब्रेट ली, शान मार्श, जेम्‍स एंडरसन, केविन पीटरसन, स्‍टुअर्ट ब्रॉड, ग्रीम स्‍वान, ल्‍यूक राइट, माइकल यार्डी, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, डेनियल विटोरी, ब्रैंडन मैक्‍कुलम, रॉस टेलर, ग्रीम स्मिथ, एबी डीविलियर्स, महेला जयवर्धने, तिलकरत्‍ने दिलशान, ब्रॉयन लारा, क्रिस गेल और सौरव गांगुली.

$3,00,000: जहीर खान, यूसुफ पठान, जैक्‍स कालिस, मुथैया मुरलीधरन, एंड्रयू सायमंडस, शान टेट, कुमार संगकारा और एंजलो मैथ्‍यूज.

$2,00,000: गौतम गंभीर, माइक हसी, डग बोलिंजर, ड्रिक नानेस, इयान मोर्गन, रोबिन उथप्‍पा और सनथ जयसूर्या.

$1,00,000: तमीम इकबाल, आर अश्विन, मोर्न मोर्केल और बेन हेल्‍फेंहास.

9.00 am: इंडियन प्रीमयम लीग के लिए खिलाडि़यों की बोली बैंगलोर के आईटीसी रॉयल गार्डनिया होटल में होगी.

12.50 pm: दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ योहन बोटा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.37 करोड़ में ख़रीदा.

12.50 pm: रॉबिन उथप्पा को सहारा पुणे वारियर्स ने 9.66 करोड़ में ख़रीदा. इससे पहले उथप्पा बैंगलोर के लिए खेलते थे.

12.42 pm: ग्रीम स्मिथ को सहारा पुणे वारियर्स ने 500,000 डॉलर में ख़रीदा. स्मिथ पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे.

12.38 pm: राहुल द्रविड़ को 2.3 करोड़ रुपए में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ख़रीदा. द्रविड़ पहले बैंगलोर के लिए खेलते थे.

12.35 pm: गिलक्रिस्ट को 4.14 करोड़ रुपए में किंग्स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा. इससे पहले गिलक्रिस्ट डेक्कन चार्जर्स के कप्तान थे. पढ़ें: कौन कितने में बिका

12.29 pm: कुमार संगकारा को 3.22 करोड़ में डेक्कन ने ख़रीदा. संगकारा पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे.

12.25 pm: मुंबई इंडियंस ने एंड्रयू साइमंड्स को 3.91 करोड़ रुपए में ख़रीदा है. वे डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

12.22 pm: रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. उन्हें मुंबई ने 9.2 करोड़ में ख़रीदा. रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

12.18 pm: ज़ाक कालिस अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेलेंगे. उन्हें 5.06 करोड़ में ख़रीदा गया है. इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे.

12.13 pm: कैमरुन व्हाइट को डेक्कन चार्जर्स ने 1.1 मिलियन डॉलर में ख़रीदा.

11.51 am: ए.बी. डिविलियर्स को बैंगलोर रॉयल चायलेंजर्स ने 5.8 करोड़ में ख़रीदा.

11.48 am: युवराज सिंह को सहारा पुणे वारियर्स ने 8.28 करोड़ में ख़रीदा. इससे पहले युवराज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में थे.

11.45 am: महेला जयवर्धने को कोच्चि ने 6.9 करोड़ में ख़रीदा. जयवर्धने पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में थे.

11.40 am: केविन पीटरसन को डेक्कन चार्जर्स ने 3 करोड़ में ख़रीदा. पीटरसन आईपीएल-3 में बैंगलोर के लिए खेल रहे थे.

11.35 am: यूसुफ़ पठान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.66 करोड़ में ख़रीदा. पठान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे.

11.30 am: रॉस टेलर को 4.6 करोड़ में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने ख़रीदा.

11.24 am: जहीर खान को बैंगलोर रॉयल चायलेंजर्स ने 4.14 करोड़ में ख़रीदा. आईपीएल-3 में जहीर खान मुंबई इंडियंस के खेलते थे.

11.21 am: तिलकरत्ने दिलशान को 2.9 करोड़ में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने ख़रीदा. दिलशान दिल्ली के लिए खेलते थे.

11.17 am: गौतम गंभीर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 11.4 करोड़ में ख़रीदा. गंभीर दिल्ली के लिए खेलते थे.

11.13 am: गौतम गंभीर पर सबसे पहले बोली शुरू.

11.00 am: आईपीएल चार में आस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल वेबन किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के कोच होंगे.

10.45 am: सौरव गांगुली इस बार भी कोलकाता नाइट राइडरर्स के कप्‍तान हो सकते हैं.

10.30 am: इस बार आईपीएल 8 अप्रैल से चेन्‍नई में शुरू होगा. {mospagebreak}

10.00 am: आईपीएल चार के उम्रदराज खिलाड़ी: आस्‍ट्रेलिया: एडम गिलक्रिस्‍ट (39 वर्ष 2 माह), बांग्‍लादेश: अब्‍दुर रज्‍जाक (38 वर्ष 6 माह), इंग्‍लैंड: एंथनी मैक्‍ग्राथ (35 वर्ष 3 माह), भारत: सौरव गांगुली (38 वर्ष 6 माह), न्‍यूजीलैंड: स्‍कॉट स्‍टॉयरिस (35 वर्ष 6 माह), दक्षिण अफ्रीका: हर्शल गिब्‍स (36 वर्ष 11 माह), श्रीलंका: सनथ जयसूर्या (41 वर्ष 6 माह), वेस्‍टइंडीज ब्रॉयल लारा (41 वर्ष 8 माह).
वेस्‍टइंडीज के ब्रॉयन लारा 41 वर्ष और 8 महीने आईपीएल चार में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.
9.45 am:
आईपीएल चार सितारे 5 टीमों ने कुल 12 खिलाड़ियों को अपने पास ही रखा है.
मुंबई इंडियंस: सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, कीरोन पोलार्ड और लेथिस मलिंगा.
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स: महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय और एल्‍बी मोर्केल.
राजस्‍थान रॉयल्‍स: शेन वार्न और शेन वॉटसन.
दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स: वीरेंद्र सहवाग.
रॉयल चैलेंज बैंगलोर: विरोट कोहली.{mospagebreak}
9.35 am: इस बार आईपीएल में कोच्चि और पुणे की टीमों को मिलाकर कुल दस टीमें बोली में हिस्‍सा लेंगी. आईपीएल चार के लिए खिलाडि़यों को चार श्रेणी में रखा गया है. जिनके आधार पर उनकी बोली लगाई जाएगी. प्रत्‍येक टीम खिलाडि़यों की बोली के लिए 90 लाख डालर रुपये खर्च कर सकेगी.

$4,00,000: एडम गिलक्रिस्‍ट, ब्रेट ली, शान मार्श, जेम्‍स एंडरसन, केविन पीटरसन, स्‍टुअर्ट ब्रॉड, ग्रीम स्‍वान, ल्‍यूक राइट, माइकल यार्डी, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, डेनियल विटोरी, ब्रैंडन मैक्‍कुलम, रॉस टेलर, ग्रीम स्मिथ, एबी डीविलियर्स, महेला जयवर्धने, तिलकरत्‍ने दिलशान, ब्रॉयन लारा, क्रिस गेल और सौरव गांगुली.

$3,00,000: जहीर खान, यूसुफ पठान, जैक्‍स कालिस, मुथैया मुरलीधरन, एंड्रयू सायमंडस, शान टेट, कुमार संगकारा और एंजलो मैथ्‍यूज.

$2,00,000: गौतम गंभीर, माइक हसी, डग बोलिंजर, ड्रिक नानेस, इयान मोर्गन, रोबिन उथप्‍पा और सनथ जयसूर्या.

$1,00,000: तमीम इकबाल, आर अश्विन, मोर्न मोर्केल और बेन हेल्‍फेंहास.

9.00 am: इंडियन प्रीमयम लीग के लिए खिलाडि़यों की बोली बैंगलोर के आईटीसी रॉयल गार्डनिया होटल में होगी.

Advertisement
Advertisement