लंदन ओलम्पिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की निराशाजनक शुरुआत रही. भारत सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 3-2 से हार गया.
नीदरलैंड्स की तरफ से रॉबर्ट हार्स्ट ने मुकाबले के 19वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद रोड्रिक व्यूस्थॉफ ने 28वें मिनट एवं मिंक वीरडन ने 50वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नरों को गोल में बदलकर निर्णायक बढ़त दिला दी.
मुकाबले में 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 की बराबरी कर ली थी. भारत की तरफ से धर्मवीर सिंह ने 44वें मिनट एवं शिवेंद्र सिंह ने 47वें मिनट में गोल दागा.
सरदारा सिंह द्वारा घेरे में विपक्षी खिलाड़ी को बाधा पहुंचाए जाने के बाद नीदरलैंड्स को 50वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे वीरडन ने गोल में बदल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी.
भारत ने नीदरलैंड्स को आखिरी बार ओलम्पिक में वर्ष 1984 में हराया था. भारतीय टीम ने मलेशिया के इपोह में हुए सुल्तान अलजान शाह कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया था.