लंदन ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक उद्घाटन समारोह के एक हिस्से को काट दिया है जिससे कि समारोह समय पर खत्म हो और लोग सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के जरिये अपने घर पहुंच सकें.
लंदन खेलों के आयोजक एलओसीओजी ने कहा कि बाइकों के स्टंट से जुड़ा एक हिस्सा काट दिया गया है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि 27 जुलाई को होने वाला उद्घाटन समय पर खत्म हो.
एलओसीओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि कार्यक्रम समय पर खत्म हो जिससे कि दर्शक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के जरिये घर पहुंच सकें. इसलिए हमने समारोह से बाइक स्टंट का एक छोटा हिस्सा काटने का मुश्किल फैसला किया.’
अधिकारी ने बताया कि पूर्वी लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में होने वाले दो करोड़ 70 लाख पाउंड के खर्चे वाले उद्घाटन समारोह के मध्यरात्रि (ग्रीनविच मानक समय के मुताबिक रात 11 बजे) या रात साढ़े बारह बजे खत्म होना है.
इस समारोह को दुनिया भरे में एक अरब लोगों द्वारा देखे जाने की संभावना है जबकि स्टेडियम में 62000 लोग इस समारोह के गवाह बनेंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के हस्तक्षेप के बाद दिसंबर में उद्घाटन और समापन समारोह का बजट दोगुना करके आठ करोड़ 10 लाख पाउंड कर दिया गया था.