scorecardresearch
 

ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का कुछ हिस्सा काटा गया

लंदन ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक उद्घाटन समारोह के एक हिस्से को काट दिया है जिससे कि समारोह समय पर खत्म हो और लोग सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के जरिये अपने घर पहुंच सकें.

Advertisement
X
डेनियल ब्वोयल
डेनियल ब्वोयल

लंदन ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक उद्घाटन समारोह के एक हिस्से को काट दिया है जिससे कि समारोह समय पर खत्म हो और लोग सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के जरिये अपने घर पहुंच सकें.

Advertisement

लंदन खेलों के आयोजक एलओसीओजी ने कहा कि बाइकों के स्टंट से जुड़ा एक हिस्सा काट दिया गया है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि 27 जुलाई को होने वाला उद्घाटन समय पर खत्म हो.

एलओसीओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि कार्यक्रम समय पर खत्म हो जिससे कि दर्शक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के जरिये घर पहुंच सकें. इसलिए हमने समारोह से बाइक स्टंट का एक छोटा हिस्सा काटने का मुश्किल फैसला किया.’

अधिकारी ने बताया कि पूर्वी लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में होने वाले दो करोड़ 70 लाख पाउंड के खर्चे वाले उद्घाटन समारोह के मध्यरात्रि (ग्रीनविच मानक समय के मुताबिक रात 11 बजे) या रात साढ़े बारह बजे खत्म होना है.

इस समारोह को दुनिया भरे में एक अरब लोगों द्वारा देखे जाने की संभावना है जबकि स्टेडियम में 62000 लोग इस समारोह के गवाह बनेंगे.

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के हस्तक्षेप के बाद दिसंबर में उद्घाटन और समापन समारोह का बजट दोगुना करके आठ करोड़ 10 लाख पाउंड कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement