# लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में जला ओलंपिक मशाल.
# महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लंदन ओलंपिक खेलों के शुरुआत की घोषणा की.
# ओलंपिक स्टेडियम में लहराया तिरंगा. भारतीय टीम का नेतृत्व किया सुशील कुमार ने.
# सभी देशों की टीमों का मार्चपास्ट कर रही है. मार्चपास्ट की शुरुआत ग्रीस टीम ने की.
# बच्चों के चहेते हास्य कलाकार मिस्टर बीन यानि रोवन एटकिन्सन ने हरकतों से खूब हंसाया.
# ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़े खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया. इसमें बच्चों का बड़ा समूह था और यह कुछ हद तक हैरी पॉटर की कहानी से प्रभावित भी दिखा.
# इस फिल्म के समाप्त होते हुए महारानी दर्शकों के सामने अवतरित हुई. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जाक रोगे ने उनका स्वागत किया. इसके बाद यूनाइटेड किंगडम का राष्ट्रगान बजाया गया.
# महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्टेडियम में प्रवेश बड़े ही रोमांचक तरीके से पेश किया. इसके लिये पहले से ही फिल्म तैयार की गयी थी जिसमें डेनियल क्रेग यानि जेम्स बॉंड बकिंघम पैलेस में जाते हैं और महारानी को लेकर हेलीकाप्टर से लंदन के उपर के कुछ खास स्थलों से गुजरकर उन्हें पैराशूट के जरिये स्टेडियम में उतारते हैं.
# बॉलीवुड स्टाइल. ओलंपिक उद्घाटन समारोह में जेम्स बॉंड (डेनियल क्रेग) की एंट्री.
# ओलंपिक स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान ओद्योगिक क्रांति का नतीजा है ओलंपिक का छल्ला.
# शुरुआती क्षणों में लंदन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह दिल जीतने में कामयाब रहा है. अब तक के आयोजन में 965 ड्रमरों ने हिस्सा लिया है.
# ओलंपिक स्टेडियम में कलाकार पेश कर रहे हैं इतिहास के साथ इंग्लैंड का बदलता चेहरा. सामंतवादी व्यवस्था से लेकर ओद्योगिक क्रांति की कहानी. कैसा बना शहर लंदन इसकी कहानी बयां कर रहा है यह दृश्य.
# उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्कॉटलैंड के नेशनल एनथम के साथ.
# घंटे की आवाज के साथ लंदन ओलंपिक 2012 के उद्घाटन समारोह का आगाज.
# प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
# भारत के ध्वजवाहक होंगे पहलवान सुशील कुमार.
# इस ओलंपिक में हिंदुस्तान के 83 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
# दुनिया के 205 देशों के 10490 खिलाड़ी 302 स्वर्ण पदकों के लिए इसमें अपनी चुनौती 26 खेलों में पेश करेंगे.
# भारतीय समय के मुताबिक देर रात लगभग डेढ़ बजे खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा जो सुबह तक चलेगा.
# 30वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत आज लंदन में हो रही है.