scorecardresearch
 

ओलंपिक: जीत के साथ साइना का अभियान शुरू

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने ओलंपिक पदक अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए महिला एकल के ग्रुप चरण के अपने पहले मैच में रविवार को यहां स्विट्जरलैंड की सबरीना जेक्वेट को सीधे गेमों में हरा दिया.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने ओलंपिक पदक अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए महिला एकल के ग्रुप चरण के अपने पहले मैच में रविवारको यहां स्विट्जरलैंड की सबरीना जेक्वेट को सीधे गेमों में हरा दिया.

Advertisement

दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी साइना ने ग्रुप ई मैच में 65वें नंबर की सबरीना को यहां वेम्बले एरिना में सिर्फ 22 मिनट में 21-9, 21-4 से हराया.

स्वीडन के कार्ल्सक्रोना में 2012 यूरोपीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर लंदन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली सबरीना के पास साइना का कोई जवाब नहीं था जिसने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा.

पिछले महीने थाईलैंड ग्रां प्री और इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियम टूर्नामेंट जीतने वाली साइना ने पहला गेम सिर्फ 12 मिनट में अपने नाम किया जबकि दूसरे गेम को उन्होंने सिर्फ 10 मिनट में जीतते हुए शानदार शुरुआत की.

पूरे मैच के दौरान सबरीना अधिक कुछ नहीं कर सकी और उनकी भूमिका मूकदर्शक की तरह थी. साइना ने इस दौरान पहले गेम में एक समय 12 जबकि दूसरे गेम में 17 अंक की बढ़त बनाई.

Advertisement

बीजिंग में चार साल पहले ओलंपिक पदार्पण के दौरान क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली साइना ग्रुप ई के अपने अगले मैच में कल बेल्जियम की लियाने टेन से भिड़ेंगी.

Advertisement
Advertisement