भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बिहार सरकार को एक पत्र लिखकर राज्य में खेल प्रशिक्षण अकादमी खोलने की इच्छा व्यक्त की है.
भारतीय कप्तान की ओर से एक हफ्ता पहले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को लिखा गया पत्र उचित कार्रवाई के लिए अभी राज्य के खेल विभाग के पास है. इस पत्र में धोनी ने राज्य सरकार से खेल प्रशिक्षण अकादमी के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
माही के इस पत्र की पुष्टि करते हुए कला, संस्कृति और युवा मामलों की मंत्री सुखदा पांडेय ने कहा, ‘भारतीय कप्तान द्वारा उपमुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र उनके विभाग के पास आया है.
पत्र में एमएस धोनी ने राज्य में खेल प्रशिक्षण अकादमी खोलने की इच्छा व्यक्त की है. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.’ उन्होंने बताया कि भारतीय कप्तान किस प्रकार की खेल प्रशिक्षण अकादमी खोलना चाह रहे हैं. इसे पत्र में स्पष्ट नहीं किया गया है. पत्र में विस्तृत योजना नहीं है.
सुखदा ने बताया कि राज्य सरकार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से उनकी विस्तृत योजना का प्रस्ताव देने को कहेगी. इसके बाद ही मुख्यमंत्री की ओर से कोई विचार किया जाएगा.
खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में एक खेल प्रशिक्षण अकादमी बनाने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं.