उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मुसलमानों को आरक्षण का झूठा लालच दे रहे हैं जबकि बसपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं.
बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदर्शनी स्थल पर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुसलमानों को याद दिलाया कि 1989 में मुख्यमंत्री रहते मुलायम सिंह के यहां भाषण देकर जाने के बाद हुए दंगों में मुसलमानों को बहुत नुकसान हुआ था.
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यहां के तत्कालीन जिलाधिकारी मुलायम सिंह के सजातीय थे. गौरतलब है कि उस समय मायावती यहां से लोकसभा सदस्य थीं.
उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में आती है तो महंगाई बढ़ेगी छोटे व्यापारी बर्बाद हो जायेंगे और सपा आई तो गुण्डा राज होगा और माता-बहनों का रहना मुश्किल हो जायेगा जबकि भाजपा आई तो साम्प्रदायिक दंगे होंगे.
राहुल गांधी का नाम लिये बिना मायावती ने कहा कि वर्षों तक प्रदेश को बर्बाद करने वाली कांग्रेस आज रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने वाले उत्तर प्रदेश वासियों को भिखारी कह रही है.
मुख्यमंत्री ने अपने पिछले पांच वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए राज्य के बंटवारे और विकास योजनाओं के पूरे न होने का ठीकरा केन्द्र सरकार के सिर मढ़ दिया.