महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने आस्ट्रेलियाई टीम के भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 4-0 से जीतने की भविष्यवाणी की है.
भारत के साथ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच 122 रनों से अपने नाम किया था.
मैक्ग्राथ ने एक दिन पहले आस्ट्रेलिया को 3-0 से श्रृंखला जीतने की बात कही थी. उनका कहना है कि श्रृंखला में अब तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं इसलिए निश्चिततौर पर उनकी टीम भारत से 4-0 से श्रृंखला जीतने में सफल रहेगी.
मैक्ग्राथ का कहना है कि इस समय उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और खिलाड़ियों ने उन्हें अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.
समाचार पत्र 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' ने मैक्ग्राथ के हवाले से लिखा है, ‘टीम के खिलाड़ी इस समय जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे मैं प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि एक टीम को अच्छा बनाने के लिए उसकी गेंदबाजी अहम भूमिका निभाती है. आप देख सकते हैं कि वर्तमान में जिस प्रकार का गेंदबाजी आक्रमण है उससे अन्य खिलाड़ियों में भी आत्मविश्वास लौट आया है.’
उल्लेखनीय है कि श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट मैदान पर मंगलवार से खेला जाएगा.
पत्र के मुताबिक मैक्ग्राथ ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षो में मैंने जो आस्ट्रेलियाई टीम देखी है उसमें यह टीम कुछ खास है और इसके बेहतरीन प्रदर्शन करने के प्रति मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं.’