राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रमुख माइक फेनेल ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेल गांव का मुआयना किया और कहा कि इसमें ‘काफी सुधार’ किया गया है.
फेनेल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में आना अच्छा है, मुझे मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक हूपर ने बीती रात इसके बारे में बताया है कि खेल गांव में काफी सुधार हो चुका है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस चिंताजनक हालातों को ठीक करने के लिये काफी संख्या में लोगों को काम पर लगाया है.
फेनेल के साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी, महासचिव रणधीर सिंह, राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक हूपर एथलीटों के गांव का जायजा लेने पहुंचे, जिन्हें यहां का दौरा करने आये अंतरराष्ट्रीय दलों ने दो दिन पहले ‘गंदा और रहने योग्य नहीं’ करार किया था.
फेनेल का बयान उस समय आया है जब इंग्लैंड के 22 एथलीट दिल्ली पहुंच गये हैं, लेकिन वे खेल गांव के बजाय होटल की ओर रवाना हुए क्योंकि उनका रहने वाला ब्लाक तैयार नहीं है. सीजीएफ अध्यक्ष कार्य की प्रगति से नाखुश थे, उन्होंने कुछ दिन पहले कैबिनेट सचिव को एक पत्र भी लिखा था और दलों को काम के बारे में बताया था.
फेनेल कैबिनेट सचिव के एम चंद्रशेखर से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से इस खबर के साथ दिल्ली आने में खुश हूं कि आस्ट्रेलियाई दल गांव में पहुंच गये हैं और अपने एथलीटों के यहां पहुंचने के लिये तैयार हैं. कल की सूचना के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स भी दिल्ली पहुंचने के लिये रास्ते में हैं.
उन्होंने कहा कि कई सारे एथलीट दिल्ली आने के लिये रवाना हो गये हैं. अगले हफ्ते हमारा काम यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी काम अच्छी तरह पूरे हो जायें.
फेनेल कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एथलीटों और उनके सहयोगी स्टाफ को अच्छा माहौल प्रदान किया जाये. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सारा काम जो शुरू हुआ है, वह तेजी से निपटाया जाये.