रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मायूस कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन और पांचवें गेंदबाज की कमी उन्हें बुरी तरह खल रही है.
राजस्थान रॉयल्स से मिली 59 रन से हार के बाद उन्होंने कहा, ‘शीषर्क्रम के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं लेकिन हर बार वे ही बीड़ा नहीं उठा सकते. मध्यक्रम को अच्छी पारियां खेलनी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी में समस्या की जड़ पांचवें अच्छे गेंदबाज का अभाव है. हमें इस समस्या से जल्दी पार पाना होगा ताकि टूर्नामेंट में वापसी की जा सके. हम लक्ष्य का पीछा कर पाने में इसलिये भी नाकाम हो रहे हैं क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें बड़ा स्कोर बना रही हैं.’