scorecardresearch
 

अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से समय से पहले संन्यास लेने की घोषणा की

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से मतभेद होने के चलते समय से पहले संन्यास लेने की घोषणा की.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदीशाहिद अफरीदी ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से मतभेद होने के चलते समय से पहले संन्यास लेने की घोषणा की.

Advertisement

अफरीदी ने कहा, ‘मैं उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकता जो क्रिकेट के पक्ष में बयानों को बर्दाश्त करने में दिक्कत महसूस करते हैं.’ उन्होंने कहा कि कोच की ड्यूटी टीम के कल्याण के लिए और टीम के पक्ष में काम करने की है.

एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक अफरीदी की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ कुछ मुद्दों पर मतभेद है, जिससे उन्होंने समय से पहले संन्यास लेने का फैसला किया.

करिश्माई कप्तान के छह मैनेजमेंट मंत्र

उन्होंने कहा कि एक ऐसे क्रिकेट बोर्ड के तहत खेलना उनके लिए मुश्किल भरा है जो वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान नहीं कर सकता है.

अफरीदी ने कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान से कम बड़ी बात नहीं है कि पाकिस्तान ने मेरी कप्तानी में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला.’ गौरतलब है कि अफरीदी (31) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Advertisement
Advertisement