बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मायावती को दलित विरोधी करार देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा है कि बसपा राज में दलित महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार होते रहे, लेकिन मायावती किसी दलित का दर्द पूछने नहीं गईं.
रुहेलखंड क्षेत्र के बदायूं जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि बसपा राज में दलित मुख्यमंत्री के रहते भी दलितों का कोई भला नहीं हुआ. दलित महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या-अपहरण की घटनाएं होती रही, लेकिन बसपा मुख्यमंत्री ने किसी दलित का दुखदर्द नहीं पूछा.
दलितों से सपा को समर्थन की अपील करते हुए मुलायम ने कहा कि आप लोग सपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करके सपा की सरकार लखनऊ में बनाने में मदद कीजिए. सपा की सरकार में समाज के दूसरे वर्गो की तरह दलितों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
तमाम चुनावी वादों के बीच सपा मुखिया ने ऐलान किया कि सपा की सरकार बनी तो कानून व्यवस्था ऐसी सख्त होगी कि किसी की गुण्डागर्दी करने की हिम्मत नहीं होगी. गुण्डों की जगह जेल में होगी.