मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अंबाती रायडू (नाबाद 81) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 52) ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लीग मुकाबले में जीत के करीब पहुंचने के बाद भी जीत से महरूम रखा. मुंबई ने बैंगलोर के 172 रनों के लक्ष्य को 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया.
मुंबई की जीत का पूरा श्रेय इन्हीं दोनों बल्लेबाजों को जाता है क्योंकि एक समय मुंबई का स्कोर 51 रनों पर 5 विकेट हो गया था और जीत हाथ से निकलती दिखाई दे रही थी. लेकिन इसके बाद रायडू और पोलार्ड ने मिलकर नामुमकिन सी दिख रही मुंबई की जीत को हकीकत में बदल दिया.
रायडू ने 6 चौके और 4 चौकों की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि उनका बखूबी साथ निभाते हुए पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए. इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने टिक भी नहीं पाया. सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले पहले ही ओवर में चलते बने.
दूसरे ओवर हर्शल गिब्स 2 रन बनाकर रनआउट हो गए. रोहित शर्मा भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और 5 रन बनाकर विनय कुमार का शिकार बने. दिनेश कार्तिक ने 16 रनों की पारी खेलकर उम्मीद जगाई लेकिन मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें आउट कर मुंबई को बड़े खतरे में डाल दिया.
ड्वेन स्मिथ भी 6 रनों से ज्यादा का योगदान नहीं दे सके. लेकिन इसके बाद रायडू और पोलार्ड ने मिलकर मुंबई को आसानी से जीत तक पहुंचा दिया. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा.
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 64 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का स्कोर जब महज 8 रन था तो क्रिस गेल (6) के रूप में टीम को पहला झटका लगा. गेल को मुनफ पटेल ने क्लीन बोल्ड किया.
3 रन बाद ही फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली (3) रनआउट हो गए. सौरभ तिवारी (21) ने तिलकरत्ने दिलशान (47) के साथ मिलकर पारी को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन तिवारी हरभजन सिंह की गेंद पर दुर्भादग्यपूर्ण तरीके से हिटविकेट आउट हो गए.
तिवारी ने 16 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 21 रनों की तेज पारी खेली. एबी डीविलियर्स (14) ज्यादा कुछ नहीं कर सके और पोलार्ड की गेंद पर लसिथ मलिंगा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. दिलशान महज 3 रनों से अर्धशतक ठोकने से चूक गए. दिलशान ने 50 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए.
दिलशान को आर पी सिंह ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल ने मुंबई के गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरते हुए ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे.
मयंक ने 30 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से टीम को 171 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के लिए पटेल, सिंह, हरभजन सिंह और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया. इस जीत के साथ मुंबई अंकतालिका में 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.