आईपीएल-5 के 45वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई के अंक तालिका में 12 अंक हो गए हैं.
हरभजन सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-5 के लीग मैच में मुश्किल हालात से उबरते हुए पुणे वॉरियर्स को एक रन से हरा दिया जो मेजबान टीम की लगातार चौथी हार है.
हरभजन ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिससे मिथुन मन्हास (नाबाद 42, 34 गेंद, पांच चौके) की उम्दा पारी के बावजूद 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम छह विकेट पर 119 रन ही बना सकी. लसिथ मलिंगा ने भी 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इससे पहले पुणे वॉरियर्स ने भुवनेश्वर कुमार (नौ रन पर दो विकेट) और आशीष नेहरा (19 रन पर दो विकेट) की दमदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 120 रन पर रोक दिया था. मुंबई की ओर से सचिन तेंदुलकर (34) और जेम्स फ्रेंकलिन (25) की सलामी जोड़ी ही टिककर बल्लेबाजी कर पाई. पुणे को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में उसके क्षेत्ररक्षकों की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने विरोधी टीम के चार बल्लेबाजों को रन आउट किया.
इस जीत के साथ ही मुंबई ने छह अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स के हाथों 28 रन की शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया.
मुंबई की टीम इस जीत से 10 मैचों में छह जीत से 12 अंक जुटाकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है. पुणे की टीम 11 मैचों में आठ अंक के साथ आठवें स्थान पर है और उसकी नाकआउट में जगह बनाने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पुणे को रोबिन उथप्पा (18) ने तेज शुरूआत दिलाई. उन्होंने मलिंगा की गेंद पर चौके से खाता खोलने के बाद मुनाफ पटेल की गेंद को छह रन के लिए भेजा लेकिन इसी तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.
सौरव गांगुली (16) और मन्हास ने इसके बाद पारी को संभाला. मन्हास ने ओझा, जेम्स फ्रेंकलिन और थिसारा परेरा पर चौके जड़े जबकि गांगुली ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी.
पुणे को अंतिम पांच ओवर में जीतने के लिए 45 रन की दरकार थी. गांगुली ने 18वें ओवर में मलिंगा की गेंद पर पारी का अपना पहला चौका जड़ा लेकिन श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अंतिम गेंद पर उन्हें बोल्ड करके पुणे की राह मुश्किल कर दी. गांगुली ने अपनी पारी में 24 गेंद का सामना किया और एक चौका मारा. मन्हास ने ओझा की गेंद को चार रन के लिए भेजकर दबाव कम किया. पुणे को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और ऐसे में मलिंगा ने 19वें ओवर में सिर्फ चार रन खर्च करके वेन पार्नेल को पवेलियन भेजकर मुंबई का पलड़ा भारी कर दिया. भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 10) ने अंतिम दो गेंद पर छह रन जुटाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को सचिन तेंदुलकर (34) और जेम्स फ्रैंकलिन (25) ने टीम को संभली हुई शुरुआत दी. फ्रैंकलिन के रूप में मुंबई को पहला झटका लगा. 23 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए.
भुवनेश्वर कुमार ने पुणे वॉरियर्स को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद तो जैसे विकेटों की पतझड़ ही शुरू हो गई और एक के बाद एक करके 93 रनों तक मुबंई के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
तेंदुलकर, रोहित शर्मा (3), रॉबिन पीटरसन (13), अंबाती रायडू (1), थिसारा परेरा (0) और हरभजन सिंह (0) के रूप में सात विकेट गंवाने के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) ने लसिथ मलिंगा (14) और प्रज्ञान ओझा (1) के साथ मिलकर को स्कोर 120 रनों तक पहुंचाया. भुवनेश्वर और नेहरा ने दो-दो, जबकि डिंडा ने एक विकेट लिया.