scorecardresearch
 

करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान से भिड़ेगी चेन्‍नई

लगातार दो जीत से उत्साहित राजस्थान रायल्स गुरुवार को आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने उतरेगा.

Advertisement
X

लगातार दो जीत से उत्साहित राजस्थान रायल्स गुरुवार को आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने उतरेगा.

Advertisement

राजस्थान ने लगातार चार हार के क्रम को तोड़कर पिछले दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वारियर्स को हराया. चेन्नई से यह मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि इसमें हार के मायने प्लेआफ के दरवाजे बंद होना होगा. पिछले दो मैचों में राजस्थान रायल्स का टीम संयोजन जबर्दस्त रहा है.

आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन और तेज गेंदबाज शॉन टैट की मौजूदगी उन्हें चेन्नई की टीम से बेहतर बनाती है. वाटसन बल्ले और गेंद दोनों से फार्म में हैं जबकि टैट ने साबित कर दिया है कि अपने अनुकूल हालात में वह कहर बरपा सकते हैं.

मेजबान टीम की बल्लेबाजी कप्तान राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे पर निर्भर करती है. रहाणे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर थे लेकिन अब आरेंज कैप वीरेंद्र सहवाग को मिल गई है. तीसरे नंबर पर वाटसन गेंदबाजों को पीटने में माहिर हैं जबकि उनके बाद अशोक मनेरिया, ब्रैड हाज और ओवैस शाह भी उपयोगी बल्लेबाज हैं.

Advertisement

गेंदबाजी में टैट का साथ लेने के लिये सिद्धार्थ त्रिवेदी और वाटसन हैं ही. दूसरी ओर पिछली दो बार की चैम्पियन चेन्नई फार्म में नहीं है और पांच जीत तथा छह मैचों में हार के बाद छठे स्थान पर है. चेन्नई को तीन दिन का ब्रेक मिला है जिससे बाकी चार मैचों के लिये उसने अपनी रणनीति तय कर ली होगी.

चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीम है जिसने तीन बार फाइनल खेलकर दो बार खिताब जीता. महेंद्र सिंह धोनी की टीम में कई अंतरराष्ट्रीय सितारें हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. बल्लेबाजी कागजों पर काफी मजबूत है जिसमें फाफ डु प्लेसिस और मुरली विजय शीर्ष पर हैं जबकि मध्यक्रम में सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, धोनी और एस बद्रीनाथ हैं.

रविंद्र जडेजा, एलबी मोर्कल और आर अश्विन जैसे हरफनमौलाओं ने बल्लेबाजी क्रम को भी गहराई दी है. गेंदबाजी का मोर्चा बेन हिलफेनहास, मोर्कल, ब्रावो, जडेजा और अश्विन संभालेंगे. चेन्नई ने पिछली बार राजस्थान रायल्स को अपने मैदान पर सात विकेट से हराया था जिससे उसका मनोबल बढेगा. मंगलवार रात हुई बारिश से मौसम में उमस बढ़ गई है जिसका फायदा चेन्नई को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement