रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियन्स पर जीत को अहम करार देते खुशी जतायी कि वह सही समय पर फार्म में लौटने में सफल रहे. गेल के नाबाद 82 और कोहली के नाबाद 36 रन से बेंगलूर ने मुंबई को नौ विकेट से हराया.
कोहली ने बाद में कहा कि उनकी टीम आगे भी यही प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई को मुंबई को हराकर अच्छा लग रहा है. मुंबई की टीम काफी मजबूत है और उसे उसके मैदान पर हराना आसान नहीं है.
उसके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं इसलिये यह जीत काफी मायने रखती है. हम आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे. कोहली इससे पहले टूर्नामेंट रन बनाने के लिये जूझते रहे लेकिन बुधवार को उन्होंने फार्म में वापसी के संकेत दिये.
इस बारे में उन्होंने कहा कि पिछले मैचों में अपनी बल्लेबाजी से मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था लेकिन टीम के मेरे साथियों ने मेरा समर्थन जारी रखा. मैं सही समय पर फार्म में लौटा हूं.
उन्होंने इस जीत में अपने गेंदबाजों के योगदान का सराहा जिन्होंने मुंबई को छह विकेट पर 141 रन ही बनाने दिये. कोहली ने कहा कि विनय कुमार और पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि मुरलीधरन का जवाब नहीं है. जहीर खान ने भी दबाव बनाये रखा.