ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच गंवाने वाली टीम इंडिया से बाहर रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को बताया कि उनका टीम से बाहर होना रणनीति का हिस्सा था. साथ ही वीरू ने पर्थ में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने खेलने को लेकर कहा कि इसका फैसला मैच से पहले होगा.
वीरू ने इसके अलावा कैंसर से जूझ रहे अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह के जल्दी ठीक होने की दुआ भी की. वीरू ने बताया कि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होगी, जिसे देखते हुए ही टीम इंडिया अपनी रणनीति तय कर रही है.
वीरू ने बताया कि अगर उनकी दूसरे मैच में वापसी होती है तो सचिन तेंदुलकर या गौतम गंभीर को आराम दिया जा सकता है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और टीम पहली हार को भुलाकर ट्राई सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को अपना दूसरा मुकाबला बुधवार को पर्थ में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.