गगन नारंग ने लंदन ओलंपिक में शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया है. हालांकि बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ओलंपिक के बाहर हो गए हैं.
नारंग ने 600 में 598 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. नारंग क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे, उनसे आगे निकोलो कैंपरियानी और एलिन जॉर्ज रहे. गौरतलब है कि नारंग बीजिंग ओलंपिक में महज 1 अंक से पदक जीतने से चूक गए थे.
इसी इवेंट में निशाना लगा रहे अभिनव बिंद्रा लय में नहीं दिखे. उन्होंने 600 में 594 अंक हासिल किया और फाइनल में क्वालिफाई करने में नाकाम रहे. इस तरह से ओलंपिक में बिंद्रा की चुनौती खत्म हो गई है.