scorecardresearch
 

यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे नरेंद्र मोदी: बीजेपी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभी तक हिस्सा नहीं लेने से राजनीतिक हलकों में चल रही तरह तरह की चर्चाओं के बीच भाजपा ने ऐलान किया कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

Advertisement

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभी तक हिस्सा नहीं लेने से राजनीतिक हलकों में चल रही तरह तरह की चर्चाओं के बीच भाजपा ने ऐलान किया कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं के साथ अलग अलग बातचीत में यह बात कही.

गडकरी ने भोपाल में सवालों के जवाब में कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश में पार्टी का चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं और इस बारे में उनका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने भी भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जी हां, वह उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. हम उनकी प्रचार तिथियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. उनसे प्रश्न किया गया था कि मोदी क्या पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश जाएंगे और अगर जाएंगे तो कब.

Advertisement

मोदी पंजाब और उत्तराखंड में भी अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे और उत्तर प्रदेश में एक चरण का मतदान हो चुका है लेकिन अभी तक वे इस राज्य में प्रचार करने नहीं आए हैं.

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए मोदी ने हामी भर दी है, नकवी ने हां में जवाब देते हुए कहा कि हमने उनसे बात की है. नकवी ने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में भाजपा को मोदी की जरूरत है, लेकिन गुजरात के कुछ घटनाक्रमों के चलते वह अभी तक नहीं आ पाए हैं. बताया जाता है कि संजय जोशी को उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारियों में शामिल किए जाने से मोदी सख्त नाराज़ हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement