scorecardresearch
 

नासिर हुसैन ने बताया, किन तीन खिलाड़ियों को कहा था गधा

टी-20 मैच के दौरान भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को गधा कहने वाले नासिर हुसैन ने पहले वन-डे मैच के दौरान उन खिलाड़ियों के नाम तक गिना दिए, जिनके बारे में उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की थी.

Advertisement
X
नासिर हुसैन
नासिर हुसैन

टी-20 मैच के दौरान भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को गधा कहने वाले नासिर हुसैन ने पहले वन-डे मैच के दौरान उन खिलाड़ियों के नाम तक गिना दिए, जिनके बारे में उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की थी.
देखें पहले एकदिवसीय में कैसे बारिश बना खलनायक 

Advertisement

पार्थिव पटेल के हाथों केविन पीटरसन का कैच क्या छूटा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की जुबान फिसल गई. भारतीय फील्डिंग को खस्ताहाल देख नासिर ऐसे बहके की उन्होंने भारतीय फील्डरों को गधा कह डाला.

नासिर हुसैन कह रहे थे कि दोनों टीमों में अंतर फील्डिंग का है. इंग्लैंड टीम में सभी बढ़िया फील्डर हैं. मुझे लगता है कि भारत के पास तीन-चार ही बहुत अच्छे फील्डर हैं और एक-दो गधे अभी भी मैदान में हैं.

पढ़िएः कैसे नासिर हुसैन ने भारतीय खिलाड़ियों को कहा था गधा
क्या नासिर हुसैन इसे कमेंट्री कहेंगे? लेकिन, ये तो बदजुबानी का आगाज था. भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार को जब पहला वन-डे खेला जा रहा था तो नासिर हुसैन ने अपनी टिप्पणी से हदें पार दी. एक चैनल पर संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन तीन खिलाड़ियों को उन्होंने गधा कहा था वो मुनाफ पटेल, पार्थिव पटेल और प्रवीण कुमार हैं.
पढ़ें टिम ब्रेस्नेन ने कहा, टीम इंडिया को वनडे में 5-0 से हरायेंगे

Advertisement

नासिर जब ये बोल रहे थे तब उन्हें अच्छी तरह पता था कि भारत में उनकी टिप्पणी को लेकर खासा बवाल मच चुका है.

इन आपत्तियों के बावजूद अगर नासिर हुसैन ने अपने बयान को दोहराया तो इसका एक ही मतलब निकलता है कि उनका इरादा टीम इंडिया को अपमानित करने का था.

Advertisement
Advertisement