scorecardresearch
 

नीतीश ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया.

Advertisement

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, गृह, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी अन्य के पास नहीं है अपने पास रखे हैं, जबकि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को वित्त, वाणिज्यकर, पर्यावरण एवं वन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को ऊर्जा, संसदीय कार्य, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, नंद किशोर यादव को पथ निर्माण, नरेंद्र सिंह को कृषि, वृषिण पटेल को परिवहन एवं सूचना एवं जनसंपर्क, रमई राम को राजस्व एवं भूमि सुधार, चंद्र मोहन राय को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, अश्विनी कुमार चौबे को स्वास्थ्य, हरि प्रसाद साह को पंचायती राज, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, भीम सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. {mospagebreak}

रेणू कुमारी को उद्योग एवं आपदा प्रबंधन, जीतन राम मांझी अनुसूचित एवं जनजाति कल्याण, दामोदर रावत को भवन निर्माण, प्रेम कुमार को नगर विकास एवं आवास, नरेंद्र नारायण यादव को विधि योजना एवं विकास, प्रशांत कुमार शाही को मानव संसाधन विभाग, शाहिद अली खान को अल्पसंख्यक कल्याण एवं सूचना प्रौद्यौगिकी, श्याम रजक को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण और परवीन अमानुल्लाह को समाज कल्याण विभाग सौंपा गया है.

Advertisement

नीतीश मिश्रा को ग्रामीण विकास, अवधेश प्रसाद कुशवाहा को गन्ना उद्योग एवं लघु जल संसाधन, गौतम सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी, जनार्धन सिंह सिग्रीवाल श्रम संसाधन, गिरीराज सिंह को पशु एवं मत्स्य संसाधन, सत्यदेव नारायण आर्य को खान एवं भूतत्व, रामाधार सिंह को सहकारिता, सुखदा पांडेय को कला संस्कृति एवं युवा और सुनील कुमार उर्फ पिंटू को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Advertisement
Advertisement