भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों के अपने खेल के शीर्ष पर होने के बीच इंग्लैंड के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर का मानना है कि आईसीसी विश्व कप 2011 में कोई खिताब का प्रबल दावेदार नहीं है.
विश्व क्रिकेटर में आस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में गिरावट के बाद भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मजबूत बनकर उभरे हैं और फ्लेचर ने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के विजेता की भविष्यवाणी करना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘यह खुला विश्व कप होगा. कोई प्रबल दावेदार नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘फिहलाल तीन टीमें भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड अपने खेल के शीर्ष पर है, लेकिन तीनों ही टीमों के अपने मजबूत और कमजोर पक्ष हैं.’
फ्लेचर ने साथ ही चेताया कि इन तीनों के अलावा श्रीलंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘आप श्रीलंका को नजरअंदाज नहीं कर सकते. वह हमेशा से ही खतरनाक टीम है.’