scorecardresearch
 

फिटनेस के लिए चिंति‍त होने की जरूरत नहीं: धोनी

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उम्मीद है कि चोटों से जूझने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के लिये फिट होंगे.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उम्मीद है कि चोटों से जूझने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के लिये फिट होंगे.

Advertisement

उन्होंने साथ ही कहा कि इन दोनों को श्रृंखला के बीच में ही कोई परेशानी नहीं आ जाये, यह सुनिश्चित करने के लिये सावधानी बरती जा रही है. धोनी ने कहा, ‘पिछले कुछ समय में कई बार हमें जहीर की कमी महसूस हुई है. हमने जहीर और इशांत को कुछ समय आराम दिया. उन्होंने अभ्‍यास मैचों में और अभ्‍यास सत्र में गेंदबाजी की. वे अच्छी तरह फिट हो रहे हैं. अभी दो और दिन हैं और हम जानते हैं कि इन दो दिनों में काफी कुछ हो सकता है. उम्मीद है कि वे चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमने जहीर और इशांत के प्रति काफी सतर्कता बरती है, जितनी हम बरत सकते थे. हमने उनके लिये अपन सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की है. खिलाड़ियों ने भी इसमें अपनी भूमिका अदा की है, उन्होंने मैदान से बाहर जिम और रिहैब सत्र में काफी मेहनत की है. उन्होंने अभ्‍यास में भी काफी प्रयास किया है. उम्मीद लगाये हैं कि उन्हें कोई चोट नहीं लगे.’

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘हर खिलाड़ी मैच के लिये फिट है. सभी खिलाड़ी फिट दिख रहे हैं जो कि खेल के इस प्रारूप के लिये काफी जरूरी है. हमें फिटनेस के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने वादा किया कि उनकी टीम श्रृंखला को विवादों से दूर रखने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से गलतियां होती हैं. लेकिन बतौर पेशेवर क्रिकेटर, आप ऐसा नहीं चाहते हो. लोग आपसे प्रेरित होते हैं इसलिये आप विवादों से दूर ही रहना चाहते हो. लेकिन फिर भी इसे दिलचस्प बनाना भी अहम है.’

धोनी 2008 श्रृंखला को याद करके यह बात कह रहे थे, जिसमें दोनों टीमों के बीच काफी विवाद हो गया था और जिससे दौरा रद्द होने की कगार पर पहुंच गया था. तब सिडनी में दूसरे टेस्ट में भारत को कुछ विवादास्पद फैसलों का सामना करना पड़ा था जिसमें ‘मंकीगेट प्रकरण’ भी सामने आया था.

धोनी ने कहा, ‘हमने तैयारियों पर ध्यान दिया है. अगर 12 से 14 दिन काफी नहीं हैं तो एक महीना भी काफी नहीं रहेगा. हमने सभी चीजों कर काम किया है ताकि जब हम एक बार मैदान पर पहुंच जायें तो किसी अन्य चीज के बारे में चिंतित नहीं हों.’

धोनी ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज पहले भी यहां का दौरा कर चुके हैं. वे इन हालात से भली भांति वाकिफ हैं. कैनबरा में पहला अभ्‍यास विकेट काफी अलग था, जो थोड़ा धीमा था. लेकिन यहां नेट पर काफी उछाल है, जो हमारे लिये उपयोगी होगा.’ वह इस बात से भी पूरी तरह वाकिफ हैं कि हर कोई उनकी टीम से इस मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में जीत की उम्मीद लगाये है, लेकिन वह प्रत्येक मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘हम पहले टेस्ट में कैसे शुरूआत करते हैं, यही अहम होगा. हम मैच को सत्र के हिसाब से बांटेंगे और विपक्षी टीम से अधिक सत्र जीतने की कोशिश करेंगे. अगर हम ज्यादा से ज्यादा सत्र जीत सकते हैं तो हम टेस्ट मैच जीत जायेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम अतिरिक्त दबाव नहीं लेंगे क्योंकि इससे हमारी कोई मदद नहीं होगी. हम इसे सरल रखने की जरूरत होगी.’

Advertisement
Advertisement