scorecardresearch
 

अगरकर ने वापसी की अनुमति ली थी, कोई कार्रवाई नहीं : दलाल

मुंबई क्रिकेट संघ ने अजित अगरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा जो ओडिशा के खिलाफ कटक में रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मैच के लिये टीम में चयन नहीं होने पर लौट आये थे.

Advertisement
X
अजीत अगरकर
अजीत अगरकर

मुंबई क्रिकेट संघ ने अजित अगरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा जो ओडिशा के खिलाफ कटक में रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मैच के लिये टीम में चयन नहीं होने पर लौट आये थे. एमसीए ने कहा है कि अगरकर ने इसके लिये अनुमति ली थी.

Advertisement

एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने ने कहा, ‘अगरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसने कल घर लौटने के लिये अनुमति ली थी. मैने मुंबई की चयन समिति के अध्यक्ष मिलिंद रेगे को इसके बारे में पूछा. रेगे का मानना था कि अगरकर को रिजर्व में बैठना अच्छा नहीं लगेगा लिहाजा उसे अनुमति दी जा सकती है.’

कर्नाटक के खिलाफ पिछले मैच के लिये मुंबई टीम में लौटे अगरकर चोट के कारण पहले दो मैच से बाहर थे. टीम प्रबंधन ने ओडिशा के खिलाफ अविष्कार साल्वी और धवल कुलकर्णी का चयन किया जो जहीर खान का साथ दे रहे हैं लिहाजा अगरकर को बाहर बैठना पड़ा.

दलाल ने कहा, ‘अगरकर अपमानित महसूस कर रहे हैं. वह भारतीय टीम के खिलाड़ी थे और हमें लगा कि वहां टीम के साथ रूकने की बजाय उन्हें लौटने की अनुमति दी जा सकती है.’

Advertisement
Advertisement