scorecardresearch
 

गाय और भेड़.. ओलंपिक में दिखेगा घास का मैदान

ओलंपिक 2012 की शुरुआत ब्रिटिश देहातों की झलक के साथ होगी जिसमें गायों और भेड़ों से लेकर घास के मैदानों के पूर्व और वर्तमान स्वरूप को पेश किया जाएगा.

Advertisement
X

ओलंपिक 2012 की शुरुआत ब्रिटिश देहातों की झलक के साथ होगी जिसमें गायों और भेड़ों से लेकर घास के मैदानों के पूर्व और वर्तमान स्वरूप को पेश किया जाएगा.

Advertisement

खेलों के 27 जुलाई को होने वाले उदघाटन समारोह के निदेशक डैनी बोएल ने सेट के मॉडल का अनावरण किया जो ओलंपिक स्टेडियम को गांव के सुखद जीवन में तब्दील कर देगा.

ओलंपिक सेट में घास और खेत, भेड़े, गायें और घोड़े, क्रिकेट मैच, पिकनिक मनाता परिवार तथा दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के ग्लैसटनबरी टोर की तरह का पहाड़ होगा. इसमें ग्लैसटनबरी के चट्टान महोत्सव और अन्य ग्रामीण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिखेगी.

स्टेडियम के दूसरा हिस्सा बेहद सजा होगा जिसे ‘पोश पिट’ नाम दिया गया है. इसमें यहां तक कि वास्तविक बादल भी होंगे जिनके बारे में बोएल का कहना है कि वह असली बारिश कर सकते हैं.

घास के मैदान के चारों तरफ गोलाकार परेड ग्राउंड होगा जो खेलों में भाग लेने वाले 10,500 खिलाड़ियों के लिये होगा.

बोएल ने इसमें एम25 उप नाम दिया है. ‘स्लमडाग मिलेनियर’ जैसी फिल्म बनाने वाले बोएल ने कहा उदघाटन समारोह का सेट विलियम ब्लैक की कविता ‘येरूशलम’ की हरी भरी और मनोहारी भूमि की यादें ताजा कर देंगी.

Advertisement
Advertisement